कोलकाता में RG कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर की रेप और हत्या के बाद जारी प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों के सामने ममता बनर्जी सरकार झुक गई है। ममता बनर्जी सरकार ने धरने पर बैठने वाले जूनियर डॉक्टरों की कई माँगे मानने का फैसला लिया है। CM ममता बनर्जी ने कोलकाता कमिश्नर समेत कई अधिकारियों को पद से हटाने का ऐलान किया है।
सोमवार (16 सितम्बर, 2024) को CM ममता बनर्जी और जूनियर डॉक्टरों के बीच लगभग 2 घंटे तक बातचीत चली। इस बैठक के बाद CM ममता बनर्जी ने ऐलान किया कि कोलकाता कमिश्नर विनीत गोयल को उनके पद से हटाया जाएगा। इसके अलावा कोलकाता उत्तरी DCP को भी हटाया जाएगा, उन पर परिवार को पैसे की पेशकश के आरोप हैं।
CM ममता बनर्जी ने ऐलान किया कि स्वास्थ्य विभाग के दी बड़े अधिकारियों कौस्तुव नाइक और देबाशीष हल्दर को भी हटा दिया जाएगा। कोलकाता कमिश्नर मंगलवार (16 सितम्बर, 2024) को अपना इस्तीफ़ा सौंप देंगे। उनकी जगह नए कमिश्नर को तैनात किया जाएगा।
कोलकाता के कमिश्नर को हटाए जाने को प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों ने अपनी जीत बताया है। हालाँकि, उन्होंने अभी काम पर लौटने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा है कि वह तब काम पर नहीं लौटेंगे जब तक उनकी सारी माँगे पूरी नहीं हो जाती और साथ ही अभी किए गए वादे पूरे नहीं होते।
ममता बनर्जी ने डॉक्टरों की तीन माँगे मानने के बाद कहा कि वह काम पर लौट जाएँ। हालाँकि, डॉक्टरों ने इससे इनकार कर दिया। डॉक्टरों ने कहा है कि वह इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई का इन्तजार कर रहे हैं। वें ममता बनर्जी ने कहा है कि अगर डॉक्टर काम पर लौटते हैं तो उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं होगा।
इससे पहले ममता बनर्जी और डॉक्टरों के बीच लगातार गतिरोध चला आ रहा था। डॉक्टरों ने बात की थी कि उनकी और राज्य सरकार की बातचीत को बाहर लाइव चलाया जाए। इसको लेकर ममता सरकार राजी नहीं थी। इसके बाद डॉक्टरों ने अपना स्टेनो लाने की बात कही, इसे मान लिया गया।
गौरतलब है कि 9 अगस्त, 2024 को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पहले प्रशासन और अस्पताल के अधिकारियों ने लीपापोती करने का प्रयास किया था। हालाँकि विरोध के बाद सच्चाई सामने आई थी। अभी इस मामले में CBI जाँच चल रही है।
आर जी कर घोटाले में TMC विधायक पर छापा
आर जी कर मेडिकल कॉलेज में वित्तीय अनियमितताओं के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तृणमूल कॉन्ग्रेस (TMC) विधायक सुदीप्तो रॉय के घर पर छापा मारा है। उनके घर ED की एक टीम पहुँची। इस मामले में उनका क्या कनेक्शन है यह सामने नहीं आया। ED अधिकारियों ने उनके नर्सिंग होम पर भी छापा मारा। TMC विधायक सुदीप्तो रॉय एक चिकित्सक हैं। वहीं इससे पहले उनसे CBI पूछताछ कर चुकी है। इसके अलावा आर जी कर मामले में हिरासत में लिए गए पूर्व प्राचार्य संदीप घोष के फ़ार्म हाउस पर भी छापेमारी हुई है।