Monday, December 23, 2024
Homeदेश-समाजशनि मंदिर का पुजारी 'गुर्जरनाथ महाराज' निकला गुल्लू खान: पुराना परिचित मिला तो खुल...

शनि मंदिर का पुजारी ‘गुर्जरनाथ महाराज’ निकला गुल्लू खान: पुराना परिचित मिला तो खुल गया भेद, हिन्दू संगठनों के विरोध के बाद पुलिस ने लिया हिरासत में

कई माह तक किसी ग्रामीण को उसके मुस्लिम होने की भनक भी नहीं लगी। बताया जा रहा है कि एक दिन गुल्लू का एक पूर्व परिचित व्यक्ति कृष्णपाल मंदिर पर पहुँचा।

उत्तर प्रदेश के मेरठ में हिन्दू संगठनों ने पुजारी बन कर एक मंदिर में रह रहे मुस्लिम समुदाय को पकड़ा है। आरोपित का नाम गुल्लू खान है जो मूल रूप से हरियाणा के पानीपत का निवासी है। गुल्लू खान इस से पहले भी कुछ मंदिरों में नाम बदल कर रह चुका है। गुल्लू को मंगलवर (18 फरवरी, 2023) को पकड़ा गया है। पुलिस संदिग्ध से पूछताछ कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला मेरठ के गाँव मटौर का है जो थाना क्षेत्र दौराला में स्थित है। यहाँ एक प्राचीन ओम शनि मंदिर है। इस मंदिर में गुल्लू खान हरियाणा के सोनीपत से जनवरी 2023 में आ कर पुजारी बन कर रह रहा था। गुल्लू के अब्बा का नाम इस्माइल खान है। उसने लोगों को अपना परिचय गुर्जरनाथ महाराज के तौर पर दिया। उसने मंदिर की देखरेख करने वाले लोगों को बताया कि वह पूर्व में हरियाणा के डिगलबेरी रोड झज्जर स्थित बाबा गोरखनाथ मंदिर का पुजारी रह चुका है। गुल्लू को मंदिर में साफ-सफाई का काम दिया गया था।

कई माह तक किसी ग्रामीण को उसके मुस्लिम होने की भनक भी नहीं लगी। बताया जा रहा है कि एक दिन गुल्लू का एक पूर्व परिचित व्यक्ति कृष्णपाल मंदिर पर पहुँचा। कृष्णपाल ने गुल्लू खान को पहचान लिया और इसकी सूचना ग्रामीणों को दे दी। धीरे-धीरे यह बात हिन्दू संगठनों तक पहुँच गए। हिन्दू संगठन से जुड़े लोग मंदिर पर पहुँच गए। सभी गुल्लू खान को गिरफ्तार करने की माँग करने लगे। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची। गुल्लू खान को हिरासत में ले लिया गया है ।

गुल्लू का आधार कर्ड चेक हुआ तो वो मुस्लिम निकला। SHO दौराला ने मीडिया को बताया कि शुरुआती पूछताछ में गुल्लू ने खुद के मुस्लिम होने की बात स्वीकार की है। गुल्लू खान इस से पहले कहाँ और किन मंदिरों में रह चुका है इसकी भी पड़ताल की जा रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -