Sunday, November 17, 2024
Homeदेश-समाजमास्टरमाइंड बरकत अली, गैंग मेंबर मेवाती: लड़कियों की फेक प्रोफाइल बना 'सेक्स जाल' में...

मास्टरमाइंड बरकत अली, गैंग मेंबर मेवाती: लड़कियों की फेक प्रोफाइल बना ‘सेक्स जाल’ में फाँसे 200

इससे पहले यह गैंग खुद को भारतीय सेनाकर्मी बताकर लोगों को वॉट्सएप के जरिए कार-बाइक बेचने के नाम पर धोखाधड़ी का काम करता था। सितंबर 2020 में बरकत अली और इसके साथियों ने 12.8 लाख रुपए कैश लूटे थे।

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ‘सेक्सटॉर्शन रैकेट’ का पर्दाफाश करते हुए इसके मास्टरमाइंड बरकत अली को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है। पड़ताल में मालूम चला है कि यह रैकेट मेवात के अपराधियों द्वारा संचालित किया जा रहा था। रैकेट से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश में पुलिस मेवात क्षेत्र में छापेमारी कर रही है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इस रैकेट के लोग सोशल मीडिया पर लड़की की फेक आईडी बनाकर सेक्स चैट की शुरुआत करते थे। कुछ दिन बाद जब लड़के इस जाल में फँस जाते थे तो रैकेट के सदस्य उन्हें वीडियो कॉल करने के लिए कहते थे। वीडियो ऑन होते ही वे उन्हें एक लड़की दिखाते थे, जो कपड़े उतार रही होती थी। इसके बाद वह टारगेट को भी ऐसा करने को कहते थे।

ज्वाइंट कमिश्नर बीके सिंह ने बताया, “यह गैंग स्क्रीन रिकॉर्डर का प्रयोग करके वॉट्सएप की वीडियो कॉल रिकॉर्ड करते थे और बाद में अश्लील वीडियो को अपलोड करने की धमकी देकर पैसे हड़पने में लग जाते थे।” खबर के अनुसार, आरोपित स्क्रीन रिकॉर्ड के जरिए अपने टारगेट की वीडियो रिकॉर्ड करते थे। वहीं एक एप के जरिए आवाज बदलकर उन्हें बेवकूफ भी बनाते थे। गैंग के अपराधी अपने आप को यूट्यूबर बताते हुए टारगेट लोगों को वीडियो वायरल करने की धमकी देते थे। इस तरह यह गैंग पिछले कुछ माह में 200 से ज्यादा लोगों को अपना निशाना बना चुका है।

इससे पहले यह गैंग खुद को भारतीय सेनाकर्मी बताकर लोगों को वॉट्सएप के जरिए कार-बाइक बेचने के नाम पर धोखाधड़ी का काम करता था। सितंबर 2020 में बरकत अली और इसके साथियों ने 12.8 लाख रुपए कैश लूटे थे। यह लूट उन्होंने कर्नाटक के मैसूर में एचडीएफसी बैंक की एटीएम मशीन तोड़कर की थी। बाद में यह गैंग सोशल मीडिया के जरिए सेक्स रैकेट चलाने लगा।

पिछले कुछ महीनों में सेक्सटॉर्शन से संबंधित पुलिस के पास तमाम शिकायतें आ रही थीं। इसी क्रम में पुलिस ने निगरानी बढ़ानी शुरू कर दी। पड़ताल में यह भी पता चला कि यह गैंग अपने टारगेट से सिर्फ 15 हजार रुपये माँगते थे, ताकि पीड़ित व्यक्ति शर्मिंदगी से बचने के लिए बिना आनाकानी किए इनकी माँग पूरी कर दे और मामला तूल भी न पकड़े।

पुलिस के मुताबिक, इस मामले में जाल बिछाकर आरोपित को गिरफ्तार किया गया। आरोपित के गुरुग्राम आने की सूचना एएसआई ब्रिजलाल और कॉन्सटेबल मिंटू को मिली थी। बरकत अली पलवल का रहने वाला है और उसने केवल हाईस्कूल तक पढ़ाई की है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -