दिसंबर 2022 में मुंबई में दक्षिण कोरिया की महिला ब्लॉगर म्योची (Mhyochi) को जबरन चूमने की घटना सामने आई थी। अब इस महिला ब्लॉगर के साथ कथित तौर पर अयोध्या में अभद्रता हुई है। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।
म्योची का आरोप है कि अयोध्या के राम की पौड़ी इलाके में रविवार (12 नवम्बर 2023) को दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान एक व्यक्ति ने उनके साथ अभद्रता की। इस बावत उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया। हालाँकि बाद में उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया।
यह मामला अयोध्या कोतवाली थाना क्षेत्र का है। 12 नवम्बर को दक्षिण कोरियाई यूट्यूबर दीपावली का कार्यक्रम देखने के लिए राम की पौड़ी पर थीं। आरोप है कि इस दौरान पीली टी शर्ट पहने एक व्यक्ति ने उनके नितम्बों को गलत ढंग से छुआ।
पहली बार म्योची को लगा कि शायद भीड़ में ऐसा गलती से हुआ हो। लेकिन आरोपित ने दूसरी बार वही हरकत दोहराई। इस पर म्योची ने पीली शर्ट वाले युवक को डाँटा। यह देख कर आसपास के लोग जमा हो गए और उन्होंने भी आरोपित को डाँटा-फटकारा।
Ayodhya Police has taken cognisance of your complaint. Concerned SHO has been directed to take necessary legal action.
— AYODHYA POLICE (@ayodhya_police) November 12, 2023
इसके बाद म्योची अपने बॉयफ्रेंड के साथ मौके से चली गईं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस घटना की शिकायत करने के दौरान पहले तो म्योची को लगा कि शायद लोग उन्हें ही गलत कहेंगे और इसे भारत की छवि खराब करने की साजिश बताएँगे। लेकिन होटल आ कर उन्होंने इस पर गंभीरता से विचार किया और बाकी महिलाओं की सुरक्षा आदि के लिए आरोपित को सामने लाने का फैसला किया। बकौल म्योची वह यौन उत्पीड़न की शिकार वो पीड़िता नहीं बनना चाहती हैं, जो चुपचाप सब सह ले।
not first time and my head was full of thoughts about what people online are gonna say bad thing on me even he is the one who did wrong. I was picturing people saying on the internet that this is my fault and i am making India’s image bad, I am wearing inappropriate, I should not
— Mhyochi (@mhyochi) November 12, 2023
साथ ही म्योची ने अपनी भारत यात्रा को अद्भुत और यादगार बताया है। उन्होंने इस घटना से किसी और को कुछ भी गलत न सोचने की नसीहत देते हुए कहा है कि एक व्यक्ति की खराबी से सारे समाज को गलत नहीं कहा जा सकता है। उन्होंने अपने अंदर भी बुराइयाँ होने की बात कही। अपनी भारत यात्रा को आगे भी जारी रखने की बात कहते हुए सभी को दीपावली की शुभकामना दी है।
गौरतलब है कि मुंबई के खार इलाके में म्योची को जब मोबीन और अंसारी ने जबरन चूमा था, तब वे लाइव स्ट्रीमिंग कर रही थीं। इस दौरान 1000 से ज्यादा लोग लाइव जुड़े हुए थे। दोनों आरोपितों का पुलिस ने चालान किया था, जिन्हे बाद में कोर्ट से जमानत मिल गई थी।