सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश के इंदौर में चूड़ी बेच रहे एक मुस्लिम युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। वहीं, चूड़ी बेच रहे मुस्लिम युवक की पिटाई पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने दावा किया है कि मुस्लिम युवक तस्लीम खुद को हिंदू बताकर इलाके में चूड़ियाँ बेच रहा था, इसलिए भीड़ उग्र हो गई थी। साथ ही उन्होंने कहा कि युवक के पास से दो आधार कार्ड भी बरामद किए गए हैं।
नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार (23 अगस्त) को मामले को गंभीरता से लेते हुए ट्वीट किया, ”इंदौर में दो समुदायों के बीच हुए विवाद के मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है। एमपी गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार एक विशेष समुदाय का व्यक्ति हिन्दू नाम रखकर चूड़ियाँ बेच रहा था, जिसके कारण सारा विवाद हुआ।” उन्होंने कहा कि हमारे यहाँ सावन महीने में बहन बेटियों के चूड़ियाँ पहनने की परम्परा है, उसने महिलाओं को केवल चूड़ियाँ पहनाने के लिए हिन्दू नाम रखा था, जबकि वह किसी दूसरे समुदाय का है। इसी तरह से उसके पास से दो आधार कार्ड बरामद हुए हैं।
#Indore में दो समुदायों के बीच हुए विवाद मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है।@mohdept की रिपोर्ट के अनुसार एक विशेष समुदाय का व्यक्ति हिन्दू नाम रखकर चूड़ियां बेच रहा था जिसके कारण सारा विवाद हुआ।@DGP_MP @jdjsindore @IndoreCollector pic.twitter.com/UNikolRHLH
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) August 23, 2021
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चूड़ी बेचने वाले युवक का नाम तस्लीम है। वह उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले का रहने वाला है। रविवार को सोशल मीडिया पर उसका एक वीडियो वायरल हुआ था। सावन के दौरान हिंदू महिलाओं को चूड़ियाँ पहनाने को लेकर विवाद शुरू हुआ था। तस्लीम खुद को हिंदू बताकर इलाके में चूड़ियाँ बेच रहा था, जिसको लेकर स्थानीय भीड़ उग्र हो गई थी।
आरजे सायमा ने घटना का वीडियो ट्वीट कर लिखा, ”ऐसा लगता है कि वे तालिबान के खिलाफ प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं! उम्मीद करते हैं कि शिवराज सिंह चौहान इन आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।”
Seems they are competing against Taliban! Hope @ChouhanShivraj will take strictest action against these terrorists. https://t.co/n2n3GPEkxD
— Sayema (@_sayema) August 22, 2021