अभी तक आपने ऑनलाइन धोखाधड़ी के बहुत से मामले सुने या पढ़े होंगे। जहाँ अंजान लोग फ्रॉड करके या बातों में फँसाकर लोगों के लिए मुसीबत बन जाते हैं। लेकिन, आज हम आपको मुंबई का ऐसा केस बताने जा रहे हैं जिसके बाद आप अपने करीबियों से भी चैट करते हुए शायद दो बार सोचें और बिना कन्फर्म किए कोई भी प्राइवेट चीज सोशल मीडिया आईडी पर शेयर न करें।
मिड डे में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, एक महिला अपने पति के नाम वाले सोशल मीडिया हैंडल पर 3 माह तक बात करती रही। इस बीच उसने उस आईडी पर कई प्राइवेट फोटोज भी भेजीं। महिला को लगता था कि वो ये सब अपने पति को ही भेज रही है। मगर हकीकत में वो उसका पति नहीं बल्कि बिल्डिंग में रहने वाला लड़का था जो उस दंपत्ति से बदला लेने के लिए ये सब कर रहा था।
महिला को शक तब हुआ जब उस आईडी वाले ने न्यूड तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालने की धमकी दी। महिला को ये धमकी सुन थोड़ा शक हुआ जिसके बाद उसने अपने पति से कन्फर्म किया और उसे पता चला कि किसी ने फेक आईडी बनाकर ये सब किया है। दोनों दिंडोशी पुलिस थाने पहुँचे और अपनी शिकायत दर्ज की। पड़ताल में सामने आया कि 20 साल के एक लड़के ने दंपत्ति से एक कहासुनी का बदला लेने के लिए ये सब किया।
पुलिस ने आरोपित को आईपीसी की धारा 354, 354ए, 354 डी और आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं में पकड़ा। पूछताछ में उसने बताया कि इस दंपत्ति से पिछले नवरात्रि में उसकी कहासुनी हुई थी, इसलिए उसने बदला लेने के लिए ये सब किया। प्रोफाइल को प्रमाणिक दिखाने के लिए उसने पहले महिला के अकॉउंट से तस्वीरें चुरा कर अपने अकॉउंट पर डाली और फिर उसे फर्जी आईडी में पोस्ट किया। लड़के ने ये सब किया ताकि महिला को लगे कि वो उसकी पति की ही आईडी है।
दोनों में 3 माह तक ऑनलाइन बातचीत हुई। इस बीच लड़के ने महिला से न्यूड तस्वीरें शेयर करने को कहा। महिला को लगा कि उसका पति उससे माँग रहा है इसलिए उसने ये तस्वीरें भेज दीं। लेकिन जब लड़के ने ये कहना शुरू किया कि वो अपनी आईडी पर ये फोटो डाल देगा और सभी रिश्तेदार इसे देख लेंगे तब महिला ने पति को ये सब बताया और 10 मार्च को थाने पहुँचे। 18 मार्च को आरोपित पकड़ा गया और अब वह 28 मार्च पुलिस हिरासत में है।