Monday, November 4, 2024
Homeदेश-समाजपति की ID समझ भेजती रही न्यूड तस्वीरें, जब धमकी आई तो दिमाग चला:...

पति की ID समझ भेजती रही न्यूड तस्वीरें, जब धमकी आई तो दिमाग चला: बदला लेने के लिए 20 साल के लड़के ने ऐसे रचा था षड्यंत्र

पुलिस ने आरोपित को आईपीसी की धारा 354, 354ए, 354 डी और आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं में पकड़ा। पूछताछ में उसने बताया कि इस दंपत्ति से पिछले नवरात्रि में उसकी कहासुनी हुई थी, इसलिए उसने बदला लेने के लिए ये सब किया।

अभी तक आपने ऑनलाइन धोखाधड़ी के बहुत से मामले सुने या पढ़े होंगे। जहाँ अंजान लोग फ्रॉड करके या बातों में फँसाकर लोगों के लिए मुसीबत बन जाते हैं। लेकिन, आज हम आपको मुंबई का ऐसा केस बताने जा रहे हैं जिसके बाद आप अपने करीबियों से भी चैट करते हुए शायद दो बार सोचें और बिना कन्फर्म किए कोई भी प्राइवेट चीज सोशल मीडिया आईडी पर शेयर न करें।

मिड डे में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, एक महिला अपने पति के नाम वाले सोशल मीडिया हैंडल पर 3 माह तक बात करती रही। इस बीच उसने उस आईडी पर कई प्राइवेट फोटोज भी भेजीं। महिला को लगता था कि वो ये सब अपने पति को ही भेज रही है। मगर हकीकत में वो उसका पति नहीं बल्कि बिल्डिंग में रहने वाला लड़का था जो उस दंपत्ति से बदला लेने के लिए ये सब कर रहा था।

महिला को शक तब हुआ जब उस आईडी वाले ने न्यूड तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालने की धमकी दी। महिला को ये धमकी सुन थोड़ा शक हुआ जिसके बाद उसने अपने पति से कन्फर्म किया और उसे पता चला कि किसी ने फेक आईडी बनाकर ये सब किया है। दोनों दिंडोशी पुलिस थाने पहुँचे और अपनी शिकायत दर्ज की। पड़ताल में सामने आया कि 20 साल के एक लड़के ने दंपत्ति से एक कहासुनी का बदला लेने के लिए ये सब किया।

पुलिस ने आरोपित को आईपीसी की धारा 354, 354ए, 354 डी और आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं में पकड़ा। पूछताछ में उसने बताया कि इस दंपत्ति से पिछले नवरात्रि में उसकी कहासुनी हुई थी, इसलिए उसने बदला लेने के लिए ये सब किया। प्रोफाइल को प्रमाणिक दिखाने के लिए उसने पहले महिला के अकॉउंट से तस्वीरें चुरा कर अपने अकॉउंट पर डाली और फिर उसे फर्जी आईडी में पोस्ट किया। लड़के ने ये सब किया ताकि महिला को लगे कि वो उसकी पति की ही आईडी है।

दोनों में 3 माह तक ऑनलाइन बातचीत हुई। इस बीच लड़के ने महिला से न्यूड तस्वीरें शेयर करने को कहा। महिला को लगा कि उसका पति उससे माँग रहा है इसलिए उसने ये तस्वीरें भेज दीं। लेकिन जब लड़के ने ये कहना शुरू किया कि वो अपनी आईडी पर ये फोटो डाल देगा और सभी रिश्तेदार इसे देख लेंगे तब महिला ने पति को ये सब बताया और 10 मार्च को थाने पहुँचे। 18 मार्च को आरोपित पकड़ा गया और अब वह 28 मार्च पुलिस हिरासत में है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

15 साल की दलित नौकरानी की हत्या में गिरफ्तार हुआ मोहम्मद निशाद और उसकी बीवी, लेकिन मीडिया ने ‘दीवाली’ को घसीटा: हिंदुओं से ये...

जिस दलित नौकरानी की हत्या में पुलिस ने मुस्लिम दंपती को गिरफ्तार किया है, मीडिया ने उसकी खबर को भी 'दीपावली' से जोड़ दिया।

भारत-बांग्लादेश-म्यांमार को काटकर ईसाई मुल्क बनाने की रची जा रही साजिश? जिस अमेरिकी खतरे से शेख हसीना ने किया था आगाह, वह मिजोरम CM...

मिजोरम CM लालदुहोमा ने कहा, "हमें गलत बाँटा गया है और तीन अलग-अलग देशों में तीन अलग सरकारों के अधीन रहने के लिए मजबूर किया गया है।"

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -