‘मंदिर में प्रतिमाएँ तोड़ीं, लगाए ‘अल्लाहु-अकबर’ के नारे’: स्थानीय लोगों में गुस्सा, तनाव के बीच वीडियो वायरल

हंगामा करते लोग (बाएँ) और मंदिर में टूटी प्रतिमाएँ (दाएँ)

दिल्ली के चाँदनी चौक इलाक़े में मुस्लिम समाज के लोगों पर मंदिर में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया गया है। सोशल मीडिया पर लोगों ने कई वीडियो शेयर किए, जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोग हंगामा करते दिखाई दे रहे हैं। दिल्ली सरकार में मंत्री रहे कपिल मिश्रा ने 2 वीडियो ट्वीट कर लिखा, “ये पाकिस्तान नहीं बल्कि दिल्ली के चावड़ी बाजार का हिन्दू मंदिर हैं। यह घटना कल की है, जब धर्म विशेष की भीड़ ने मंदिर में घुसकर वहाँ की मूर्तियों को तोड़ा है। यह काम बदमाशों या गुंडों ने नहीं बल्कि सैकड़ो स्थानीय लोगों की भीड़ ने किया है। उन्होंने अपने धर्म के नारे लगाते हुए मंदिर तोड़ा डाला।

https://twitter.com/KapilMishra_IND/status/1145603772594323456?ref_src=twsrc%5Etfw

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग जब मंदिर पहुँचे तो उन्होंने दिखाया कि कैसे माँ काली व अन्य प्रतिमाओं के आगे लगाए गए ग्लास को तोड़ डाला गया है। इसके अलावा भगवान गणेश की प्रतिमा को भी विखंडित कर दिया गया। भगवान शिव की प्रतिमा को तोड़ डाला गया। कपिल मिश्रा ने इसी घटना से जुड़ी एक अन्य वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “दिल्ली के हौजकाजी में कल रात एक मंदिर पर पत्थर बरसाए गए और तोड़-फोड़ की गई। पहले पूरे इलाक़े में अफवाह फैलाई गई कि एक मुस्लिम लड़के की मॉब लिंचिंग (भीड़ द्वारा हत्या) हुई है, जबरदस्ती जय श्री राम बुलवाया है। इस अफवाह के बाद संप्रदाय विशेष की मॉब जमा हुई और उस मॉब ने पहले मंदिर में और उसके बाद थाने में हंगामा किया।

https://twitter.com/AshishXL/status/1145613302728286208?ref_src=twsrc%5Etfw

स्थानीय लोगों के अनुसार, पहले साज़िश के तहत यह अफवाह फैलाई गई कि एक मुस्लिम व्यक्ति की भीड़ द्वारा हत्या (मॉब लिंचिंग) कर दी गई है और उससे जबरदस्ती ‘जय श्री राम’ बुलवाया गया है। इसके बाद गुस्साई मुस्लिम मॉब मंदिर में घुस आए और उन्होंने प्रतिमाओं को विखंडित करने के साथ-साथ मंदिर में तोड़-फोड़ की।

इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस थाने के सामने बड़ी भीड़ इकट्ठी हो गई और सभी ‘अल्लाहु अकबर’ के नारे लगाते हुए देखे जा सकते हैं। मॉब ने वहाँ इस्लामी नारे लगाते हुए जम कर हंगामा बड़पाया।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया