Saturday, November 2, 2024
Homeदेश-समाजचौथी के छात्र ने हिंदू सहपाठी को ब्लेड मारा, शिकायत पर घरवालों को बुलाया:...

चौथी के छात्र ने हिंदू सहपाठी को ब्लेड मारा, शिकायत पर घरवालों को बुलाया: मुस्लिम अभिभावकों ने कक्षा में घुस बच्चों को गला घोंटा, 2 गिरफ्तार

वडोदरा के स्कूल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। वहाँ चौथी कक्षा में पढ़ने वाले दो छात्रों के बीच झगड़ा हुआ और एक मुस्लिम छात्र ने हिंदू छात्र पर ब्लेड से वार कर दिया। जब पीड़ित छात्र ने अपने दोस्तों के साथ प्रिंसिपल से शिकायत की तो उसके अभिभावक स्कूल आ गए और क्लासरूम में घुसकर शिकायत करने वाले छात्र की भी पिटाई कर दी।

गुजरात के वडोदरा के स्कूल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। वहाँ चौथी कक्षा में पढ़ने वाले दो छात्रों के बीच झगड़ा हुआ और इसका हल्ला तब मचा जब एक मुस्लिम छात्र ने हिंदू छात्र पर ब्लेड से वार कर दिया। इतना ही नहीं इस मामले में जब पीड़ित छात्र ने अपने दोस्तों के साथ प्रिंसिपल से शिकायत की तो ब्लेड मारने वाले छात्र के माता-पिता स्कूल आ गए और क्लासरूम में घुसकर शिकायत करने वाले छात्र की भी पिटाई कर दी।

यह घटना वडोदरा के नागरवाड़ा इलाके में स्थित जीवन साधना स्कूल की है। इस स्कूल में पढ़ने वाले चौथी कक्षा के एक मुस्लिम छात्र ने सामान्य विवाद में एक हिंदू छात्र को ब्लेड से घायल कर दिया था। घटना के बाद जब अन्य छात्रों ने स्कूल प्रिंसिपल से शिकायत की तो ब्लेड मारने वाले छात्र के अभिभावकों को बुलाया गया। हालाँकि, अभिभावकों ने आकर अपने बच्चे को समझाने की बजाय, पीड़ित छात्र का पक्ष लेने वाले उसके दोस्तों को सबसे सामने बुरी तरह से पीटा।

इस पूरी घटना को लेकर ऑपइंडिया ने पिटाई का शिकार हुए एक छात्र के परिजनों से संपर्क किया। बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, “जब मुस्लिम छात्र (हम नाम का उल्लेख नहीं कर रहे हैं क्योंकि बच्चा नाबालिग है) ने ब्लेड का इस्तेमाल किया, तो मेरे बेटे और उसके तीन अन्य दोस्तों ने प्रिंसिपल से शिकायत की, स्कूल ने उसके अभिभावक को बुलाया। तभी मुस्लिम छात्र के परिवार के दो सदस्य स्कूल पहुँचे और प्रिंसिपल से मिलने के बजाय सीधे कक्षा में घुस गए।”

‘किसने तेरा नाम दिया’ कहकर टूट पड़े हमारे बच्चों पर

पीड़ित छात्र के माता-पिता ने ऑपइंडिया को बताया, “कक्षा में जाकर उन अभिभावकों ने ब्लेड मारने वाले बच्चे से पूछा, ‘बोल तेरा नाम किसने प्रिंसिपल को बताया।’ उसने मेरे बेटे के एक दोस्त को थप्पड़ मारा और दूसरे का गला घोंटने लगा और मेरे बेटे को कक्षा के दौरान प्रिंसिपल के कार्यालय में खींच ले गया।”

बता दें कि इसी घटना के सामने आने के बाद स्थानीय हिंदू संगठनों में गुस्सा फूट पड़ा। ऑपइंडिया ने इस मामले पर जानकारी लेने के लिए वडोदरा शहर बजरंग दल के सह-संयोजक प्रतापराव मोहिते से भी बात की।

उन्होंने कहा, “घटना की जानकारी मिलते ही हम स्कूल पहुँचे। जब हम स्कूल पहुँचे और प्रबंधकों से बात करने की कोशिश की तो गेट बंद कर हमें रोक दिया गया। इस बीच स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावक भी एकत्र हो गए। हमने सभी स्कूलों में प्रवेश किया, संगठन और मीडिया सहित लोगों को इकट्ठा किया और स्कूल ट्रस्टी से घटना पर जवाब माँगा।”

मोहिते के मुताबिक, मीडिया से रूबरू होते हुए जब स्कूल प्रबंधकों से घटना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और उन्हें बाहर निकालने की धमकी दी। प्रतापराव ने ऑपइंडिया को बताया, “प्रशासक कह रहे थे कि हमें स्कूल आने की अनुमति नहीं है, आखिर इनके ये कानून तब कहाँ चले जाते हैं जब पीड़ित बच्चों को पीटने लोग स्कूल आते हैं और छात्रों की पिटाई करते हैं?”

उन्होंने कहा कि स्कूल में एक छात्र को ब्लेड मारने जैसी गंभीर घटना को संचालक दबाना चाहते थे। इस हंगामा को बढ़ता देख आखिरकार स्कूल को आरोपित अभिभावक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करने के लिए मजबूर होना पड़ा। शिकायत के बाद पुलिस ने स्कूल में घुसकर मारपीट करने वाले मुस्लिम छात्र के 2 अभिभावकों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। फिलहाल वडोदरा पुलिस सीसीटीवी फुटेज और पीड़ित छात्र से पूछताछ के मुताबिक मामले की जाँच कर रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

Krunalsinh Rajput
Krunalsinh Rajput
Journalist, Poet, And Budding Writer, Who Always Looking Forward To The Spirit Of Nation First And The Glorious History Of The Country And a Bright Future.

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘कार्यकर्ताओं के कहने पर गई मंदिर, पूजा-पाठ नहीं की’ : फतवा जारी होते ही सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने की तौबा, पार्टी वाले वीडियो...

नसीम सोलंकी अपने समर्थकों सहित चुनाव प्रचार कर रहीं थीं तभी वो एक मंदिर में रुकीं और जलाभिषेक किया। इसके बाद पूरा बवाल उठा।

कर्नाटक में ASI की संपत्ति के भी पीछे पड़ा वक्फ बोर्ड, 53 ऐतिहासिक स्मारकों पर दावा: RTI से खुलासा, पहले किसानों की 1500 एकड़...

कॉन्ग्रेस-शासित कर्नाटक में वक्फ बोर्ड ने राज्य के 53 ऐतिहासिक स्मारकों पर अपना दावा किया है, जिनमें से 43 स्मारक पहले ही उनके कब्जे में आ चुके हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -