हाल के दिनों में कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जहाँ मुस्लिम महिलाओं को सिर्फ इसीलिए प्रताड़ित किया गया क्योंकि वो हिन्दू दोस्त के साथ घूम रही थीं। उनके हिन्दू दोस्तों को भी मारा-पीटा गया। अब उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बुर्का पहनी मुस्लिम महिलाओं को ही ‘सर तन से जुदा’ की धमकी दी जा रही है। ये महिलाएँ शराब खरीदने के लिए गई थीं, जिसके बाद मुस्लिम युवकों ने उन्हें धमकियाँ दी।
ये घटना मिजाफफरनगर के कोतवाली थाना क्षेत्र के बकरा मार्किट का है। पिछले महीने मुजफ्फरनगर से एक और वीडियो सामने आया था, जिसमें बाइक पर सवार होकर जाती मुस्लिम युवती का हिजाब खींच लिया गया था। बोलेरो सवार युवक इसीलिए नाराज थे, क्योंकि ये महिला हिन्दू युवक के साथ थी। यूपी पुलिस ने इस मामले में पीड़ित युवक की शिकायत के बाद FIR भी दर्ज की थी। अब नया वीडियो सामने आ गया है।
इसमें मुस्लिम लोग बुर्कानशीं महिलाओं से कह रहे हैं कि मुस्लिम होकर शराब खरीद रही हो, जिससे हिन्दुओं में हमारे कौम की बेइज्जती हो रही है। दोनों मुस्लिम महिलाएँ नावेल्टी चौराहा स्थित सरकारी दुकान से शराब खरीद कर जा रही थीं। इसके बाद कुछ युवक उनका पीछा करने लगे और उन्हें रास्ते में रोक लिया। उनका सिर कलम करने की धमकी देते हुए कहा गया कि तुम मुस्लिमों की नाक कटवाने का काम कर रही हो, तुम्हारा सिर कलम कर देंगे।
"बेइज्जती हो रही है वहां हिंदुओं के सामने यार…"
— UP Tak (@UPTakOfficial) June 12, 2023
मुज़फ्फरनगर में मुस्लिम महिला को शराब के ठेके पर बीयर खरीदते देखा तो एक आदमी ने दी सिर कलम करने की धमकी, बोला: गर्दन तेरी उतार लूंगा, चाहे जेल जाना पड़ जाए, 4-5 केस हैं मेरे ऊपर।#Muzaffarnagar #ViralVideo #वायरल_यूपीतक pic.twitter.com/0SKZFnVY3Z
मुस्लिमों में से एक कहता है, “अभी दोनों को गिराकर मार दूँगा, चाहें जेल जाना पड़े, 4-5 केस हैं मेरे ऊपर।” लड़कियों से बहस करता हुआ एक दाढ़ी वाला मुस्लिम अधेड़ भी दिख रहा है। महिलाओं ने कहा कि उन्होंने शराब नहीं बल्कि बीयर खरीदी है। अंत में मजबूरी में उन्हें कहना पड़ा कि आगे से वो ऐसा नहीं करेंगी। उन्हें जबरन ये कबूल करवाया गया कि उन्होंने गलती की है। मुफ्फरनगर पुलिस ने ‘गर्दन उतारने’ की धमकी वाले इस प्रकरण पर जानकारी दी है कि थाना कोतवाली नगर पुलिस को जाँच कर वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।
UP के मुजफ्फरनगर मे शराब खरीद रहीं दो मुस्लिम युवतियों को कुछ मुस्लिम युवकों ने पकड़ा व अपमानित किया, Video बनाई और दोबारा शराब खरीदने पर गर्दन काटने की धमकी दी।
— राष्ट्रदेव (@rashtradev) June 12, 2023
यूपी पुलिस ने ज़ब आरोपी आदिल, साजिद व शाहनवाज को गिरफ्तार किया तो हाथ जोड़कर माफ़ी मांगी। pic.twitter.com/ynTVuWR5Mp
ताज़ा खबर ये है कि इस मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लॉकअप में बंद किया गया है। तीनों बदमाशों ने हाथ जोड़ कर अपनी गलती भी स्वीकारी है।