तुष्टिकरण की राजनीति ने आज ऐसी स्थिति लाकर खड़ी कर दी है कि रामनवमी बीतने के बाद भी हिंसा रूकने का नाम नहीं ले रही हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में रामनवमी के बाद भी हिंसा का दौर रूक नहीं रहा है। बिहारशरीफ में ना सिर्फ पथराव किया गया, बल्कि जमकर फायरिंग भी की गई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए इलाके में धारा 144 लगानी पड़ी।
बिहारशरीफ में लहेरी थाना क्षेत्र के दीवानगंज इलाके में शोभायात्रा के दौरान जमकर पथराव किया गया। दंगाइयों ने ना सिर्फ पथराव किया, बल्कि आसपास के घरों और दुकानों में आगजनी की और जमकर फायरिंग भी की। फायरिंग में चार लोगों को गोली लगी है। हमले के कारण शोभायात्रा शामिल छह युवक घायल हो गए। इनमें से दो की हालत गंभीर है।
इससे पहले किए गए पथराव में 9 लोग घायल हो गए थे। इनमें दो युवतियाँ भी शामिल हैं। पुलिस प्रशासन का दावा है कि स्थिति नियंत्रण में और शांतिपूर्ण है। पूरे शहर में धारा 144 लगा दी गई है। हालाँकि, इलाके में तनाव को अभी भी महसूस किया जा सकता है।
#WATCH | Bihar: Aftermath of the clash between two groups near Gagan Diwan under Laheri Police Station area in Nalanda today.
— ANI (@ANI) March 31, 2023
Police and administration say that currently, the situation is peaceful. Section 144 CrPC has been imposed across the city. pic.twitter.com/WFqxzzzR9x
नालंदा के एसपी अशोक मिश्रा का कहना है कि पुलिस इलाके में पेट्रोलिंग कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि इलाके में इंटरनेट सेवा को फिलहाल बंद करने का अनुरोध किया गया है। एसपी मिश्रा ने कहा कि बदमाशों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इलाके में मस्जिद में आग लगाए जाने की घटना को डीएम शशांक शुभंकर ने नकार दिया। उन्होंने कहा कि किसी मस्जिद में आग लगाए जाने की सूचना नहीं है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज, ड्रोन कैमरा आदि से स्थिति की पहचान की जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि रामनवमी के मौके पर हिंदू समुदाय ने शोभायात्रा निकाली थी। शोभायात्रा जब दीवानगंज इलाके के मस्जिद से गुजर रहा था, उसी दौरान कट्टरपंथी मुस्लिम उस पर पत्थरबाजी करने लगे। इसके बाद हिंदू समुदाय भी अपने बचाव में उतर आया। इस दौरान दंगाइयों ने गाड़ियों मेें तोड़फोड़ और आगजनी की। इसके बाद दुकानों में लूटपाट करके आग लगी।