थूक लगा रोटी बना रहा था नौशाद, बच्चे के बनाए वीडियो से धराया: मेरठ की पुलिस हिरासत में ले कर रही जाँच

थूक लगा रोटी बनाने वाला नौशाद धराया (प्रतीकात्मक चित्र)

उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक बार फिर थूक लगाकर रोटी बनाने का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेरठ के कंकरखेड़ा क्षेत्र में आंबेडकर रोड स्थित लक्ष्मीनगर में गुरुवार (2 दिसंबर 2021) को सगाई समारोह था, जिसमें तंदूर पर एक युवक थूक लगाकर रोटी बना रहा था। इसी बीच एक बच्चे ने उसका वीडियो बना लिया और शुक्रवार (3 दिसंबर 2021 ) को अपने परिजनों को दिखाया। परिजनों ने वीडियो देखने के बाद ठेकेदार को फोन कर आरोपित को बुलाने को कहा। आरोपित युवक और ठेकेदार के मौके पर पहुँचने के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना देकर बुलाया। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर दोनों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो में नौशाद नाम का युवक रोटी बना रहा है। वह रोटी पर बार-बार थूक लगा रहा था। एक बच्चे ने उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। आरोपित नौशाद कैथवाड़ी रोहटा का रहने वाला है। वहीं, कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सक्सेना कहना है कि ​रोटी में थूक लगाकर सगाई समारोह में परोसने की शिकायत मिली है। आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि इस साल मेरठ में थूक लगाकर रोटी बनाने का यह दूसरा मामला है। इससे पहले फरवरी 2021 में एक शादी समारोह में थूक लगा कर रोटी बनाने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया गया था। उस आरोपित का नाम नौशाद उर्फ़ सुहैल था। इस मामले में ‘हिन्दू जागरण मंच’ के सचिन सिरोही ने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। 

पूरे साल भर की बात करें तो (जो शिकायत होने के बाद मीडिया की रिपोर्ट में छपी) 9 महीने में 9 लोग रोटी पर थूक लगा कर सेंकते हुए पकड़े गए। इन 9 लोगों और कुछ मामले में इनसे संबंधित लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया, कार्रवाई की।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया