सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ पकड़ा गया है। गैंगस्टर गोल्डी बराड़ (Goldy Brar) को अमेरिकी आतंकवाद विरोधी कानून के तहत कैलिफोर्निया से हिरासत में लिया गया है। वहीं, राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) ने गुरुवार (1 दिसंबर 2022) को मोस्ट वांटेड आतंकवादी और 2021 लुधियाना कोर्ट बम ब्लास्ट मामले के मुख्य साजिशकर्ता हरप्रीत सिंह को मलेशिया के कुआलालंपुर से लैंड करते ही दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया।
Delhi | National Investigation Agency (NIA) on December 1 arrested absconding terrorist Harpreet Singh when he arrived from Kaula Lumpur, Malaysia: NIA
— ANI (@ANI) December 2, 2022
एनआईए ने बताया है कि हरप्रीत पाकिस्तान स्थित इंटरनेशल सिख यूथ फेडरेशन (ISYF) के प्रमुख लखबीर सिंह रोडे का सहयोगी है। वह रोडे के साथ दिसंबर 2021 लुधियाना कोर्ट बिल्डिंग ब्लास्ट के साजिशकर्ताओं में से एक है। उस विस्फोट में एक की व्यक्ति की मौत हो गई थी और कई घायल हुए थे।
NIA had declared a reward of Rs 10 lakh on Harpreet Singh against whom a non-bailable warrant from the Special NIA court had been issued and a Look Out Circular was opened: NIA
— ANI (@ANI) December 2, 2022
एनआईए के मुताबिक, रोडे के निर्देश पर हरप्रीत ने विशेष रूप से निर्मित आईईडी (IED) की डिलीवरी को कॉर्डिनेट किया, जिसे पाकिस्तान से उसके भारत स्थित सहयोगियों को भेजा गया था। उसका इस्तेमाल लुधियाना कोर्ट कॉम्प्लेक्स में विस्फोट के लिए किया गया था। एनआईए ने हरप्रीत सिंह पर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। उसके खिलाफ विशेष एनआईए अदालत से गैर-जमानती वारंट और लुक आउट सर्कुलर भी जारी किया गया था।
कनाडा से कैलिफोर्निया भागा था गोल्डी बराड़
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोल्डी को 20 नवंबर या इससे पहले हिरासत में लिया गया है। इस बारे में अभी तक कैलिफोर्निया पुलिस ने कोई औपचारिक बयान नहीं दिया है। वह कुछ दिन पहले ही कनाडा से राजनीतिक शरण के लिए कैलिफोर्निया भागा था।
गोल्डी बराड़ के पकड़े जाने की खबर पर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा है कि अगर उसे हिरासत में लिया गया है तो यह बड़ा अचीवमेंट है। साथ ही उन्होंने गोल्डी बराड़ को भारत लाने और उसे जल्द से जल्द सख्त सजा देने की माँग की है। उन्होंने न्यूज 18 को बताया, “सरकार इस खबर को हल्के में ले रही है। यह अकेले मेरे बेटे की मौत का सवाल नहीं है। लॉरेंस और गोल्डी जैसे लोगों से लोग डरे और सहमे हुए हैं। इनसे लोग काफी परेशान हैं। सरकार को यह भी ध्यान रखना चाहिए कि लोग क्या चाहते हैं। सरकार गोल्डी को भारत लाकर नार्को टेस्ट करे। मुझे इस बात का पूरी तरह विश्वास नहीं हो पा रहा है कि उसे भारत लाया जा सकता है। क्योंकि यह काफी पेचीदा कार्रवाई है।”
बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को पंजाब के मनसा के एक गाँव में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कथित तौर पर, पंजाब सरकार ने 28 मई को उनकी सुरक्षा हटा दी थी।