Odisha government suspends IPS officer Pandit Rajesh Uttamrao on the grounds of 'grave misconduct' pic.twitter.com/yXIexqeWTv
— ANI (@ANI) July 30, 2024
आईपीएस के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई उस घटना के तीन दिन बाद सामने आई जब उन्होंने एक्ट्रा मैरिटल अफेयर के चलते एक महिला के घर में उसके साथ मारपीट की और उसके पति को भी मारा। घटना 27 जुलाई को हुई थी।
रिपोर्ट्स के अनुसार, आईपीएस अधिकारी नशे की हालत में महिला के घर में जबरन घुसे, फिर फर्नीचर में तोड़फोड़ की और उससे शादी करने के लिए उसे बाहर खींचने का प्रयास किया। इस दौरान महिला के पति के साथ भी मारपीट की गई थी।
📅 Incident Details: The misconduct occurred on the night of July 27 in #Bhubaneswar. Uttamrao, a married father of two, entered the home of the woman inspector while intoxicated, vandalized property, and attempted to drag her out against her will. #Bhubaneswar @upsc_unofficial pic.twitter.com/Y79CX4dsHp
— Omkara (@OmkaraRoots) July 30, 2024
महिला खुद भुवनेश्वर आर्थिक अपराध शाखा (Bhubaneswar Economic Offences Wing a) में पुलिस इंस्पेक्टर है। मारपीट की घटना के बाद बताया गया कि उसके और पंडित राजेश उत्तमराव के बीच 5 साल से संबंध चल रहा था। ये सब तब हुआ जब महिला के साथ आईपीएस अधिकारी खुद भी शादीशुदा हैं और दो बच्चे भी हैं।
मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने आईपीएस अधिकारी को हिरासत में ले लिया और ओडिशा सरकार ने पुलिस महानिदेशक से ममाले पर गोपनीय रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। जब सरकार को यह रिपोर्ट मिली तो उन्होंने पंडित राजेश उत्तमराव को आईपीएस के सदस्य के रूप में गंभीर कदाचार के मामले में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और उन्हें निर्देश दिया कि वो बिना अनुमति कटक नहीं छोड़ सकते।