छत्तीसगढ़ के जशपुर में शुक्रवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जित करने जा रहे श्रद्धालुओं को एक बेकाबू कार ने रौंद दिया। ताजा समाचार मिलने तक इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और लगभग 26 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जिनमें से 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
#BREAKING | Several people celebrating Dussehra in Chhattisgarh’s Jashpur crushed by a speeding car; many injured in the accident. Watch more updates here https://t.co/oefJxIhn1D pic.twitter.com/0FQklAj2Nu
— Republic (@republic) October 15, 2021
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बेतहाशा भागती जा रही उस कार में गाँजा भरा हुआ था। इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने कार को आग लगा दी है। यह घटना जशपुर के पत्थलगांव की है और शुक्रवार (15 अक्टूबर 2021) को दोपहर लगभग डेढ़ बजे के आसपास घटित हुई। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
छत्तीसगढ़ के जशपुर में तेज रफ़्तार कार ने 20 लोगों को टक्कर मारी। 1 की मौत, कई गंभीर घायल। लोगों ने मौके से कार को पकड़ा जिसमें गाँजा भरा हुआ था। pic.twitter.com/5rK6FjdwZ5
— जितेंद्र शर्मा (@capt_ivane) October 15, 2021
जुलूस में 7 अलग-अलग दुर्गा पूजा पंडालों की प्रतिमाएँ थीं। इन प्रतिमाओं को विसर्जित करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। इन्हें विसर्जित करने के लिए जशपुर स्थित नदी के घाट पर ले जाया जा रहा था। इसी दौरान पीछे से बेहद तेज गति में आती हुई कार श्रद्धालुओं को रौंदती निकल गई। इस दौरान लोगों को सँभलने का भी मौका नहीं मिला। घटना में मृतक का नाम गौरव अग्रवाल बताया जा रहा है, जिसकी उम्र लगभग 21 वर्ष थी।
छत्तीसगढ़ के जसपुर में तेज रफ़्तार गाड़ी ने लोगों को कुचला… कई की मौत होने की ख़बर है pic.twitter.com/cnr1p7QTIy
— Rohit Ranjan (@irohitr) October 15, 2021
मौके पर मौजूद चश्मदीदों के अनुसार, घटना के समय कार की गति 100 से 120 किलोमीटर प्रतिघंटे थी। लोगों का कहना है कि आरोपित गाँजा तस्कर हैं। घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने पत्थलगांव थाने का घेराव किया है। लोगों ने स्थानीय थाने के ASI पर गाँजा तस्करी में सहयोग करने का आरोप लगाते हुए आरोपित पुलिसकर्मी पर भी कार्रवाई की माँग की है।
लोगों को कुचल कर भागती कार को 5 किलोमीटर पीछा कर के सुखरापारा में पकड़ा गया है। वहीं, जशपुर के एसपी ने कहा कि मामला गाड़ी तेज चलाने का है और दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया है। एसपी ने बताया कि दोनों आरोपी- बब्लू विश्वकर्मा और शिशुपाल साहू मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं और छत्तीसगढ़ के रास्ते जा रहे थे। उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
#UPDATE | Both accused of the incident where a speeding car mowed down people in Pathalgaon, Jashpur arrested. Both – Bablu Vishwakarma and Shishupal Sahu – are residents of MP and passing through Chhattisgarh. Action is being taken against them: Jashpur SP office#Chhattisgarh
— ANI (@ANI) October 15, 2021