Sunday, December 22, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीय'इस धरती पर सबसे ताकतवर शख्सियतों में से एक हैं PM नरेंद्र मोदी': ब्रिटिश...

‘इस धरती पर सबसे ताकतवर शख्सियतों में से एक हैं PM नरेंद्र मोदी’: ब्रिटिश MP ने संसद में माना लोहा, कहा – दुनिया का सबसे तेज़ एक्सप्रेस ट्रेन है भारत

उन्होंने आगे भारत की तुलना एक ऐसे एक्सप्रेस ट्रेन से की, जो गंतव्य की ओर निकल चुकी है। उन्होंने कहा, "इंडियन एक्सप्रेस अब अपने स्टेशन से निकल चुकी है।

भारतीय मूल के ब्रिटेन के सांसद लॉर्ड करण बिलिमोरिया (Lord Karan Bilimoria) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और भारत की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ग्रह के सबसे ताकतवर व्यक्तियों में से एक हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है और ब्रिटेन को निश्चित ही भारत का पार्टनर और करीबी दोस्त होना चाहिए।

बिलिमोरिया ने गुरुवार (19 जनवरी, 2023) को ब्रिटेन का भारत के साथ संबंध पर महत्व के बहस के दौरान हाउस ऑफ लार्ड्स (House Of Lords) में यह बात कही। उन्होंने कहा, ”नरेंद्र मोदी ने बचपन में अपने पिता के चाय स्टॉल पर चाय बेची। आज वह इस ग्रह के सबसे ताकतवर व्यक्तियों में से एक हैं। आज भारत के पास जी-20 की प्रेसीडेंसी है। आज भारत के पास 25 वर्षों के भीतर 32 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी के साथ दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का विजन है।”

उन्होंने आगे भारत की तुलना एक ऐसे एक्सप्रेस ट्रेन से की, जो गंतव्य की ओर निकल चुकी है। उन्होंने कहा, “इंडियन एक्सप्रेस अब अपने स्टेशन से निकल चुकी है। यह अब दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती ट्रेन है। सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। ब्रिटेन को निश्चित ही भारत को विश्वसनीय और करीबी दोस्त होना चाहिए।”

उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन के सांसद बिलिमोरिया ने ऐसे समय में पीएम मोदी और भारत की तारीफ की है, जब बीबीसी ने पीएम मोदी के खिलाफ एक प्रोपेगेंडा डॉक्यूमेंट्री सीरीज रिलीज की है। दरअसल  बीबीसी की ‘इंडिया : द मोदी क्वेश्चन’ शीर्षक से दो पार्ट में बनाई गई डॉक्यूमेंट्री सीरीज में भारत विराधी एजेंडे को हवा दी गई है। इसमें गुजरात दंगों को लेकर पीएम मोदी के कार्यकाल पर हमला किया गया है। दंगों के दौरान मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे।

हालांकि सरकार ने डॉक्यूमेंट्री को लेकर सख्त कदम उठाया है। सरकार के आदेश के बाद ट्विटर और यूट्यूब से डॉक्यूमेंट्री से संबंधित लिंक हटाए जा रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूट्यूब वीडियो के लिंक वाले 50 से ज्यादा ट्वीट्स को ब्लॉक किया गया है। आईटी नियम, 2021 के तहत इमरजेंसी शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए सरकार ने यह कार्रवाई की है।

दूसरी ओर, इस विवाद में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बचाव किया था। दरअसल, पाकिस्तान मूल के ब्रिटिश सांसद इमरान हुसैन ने संसद में गुजरात दंगे का मुद्दा उठाया। इस पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा था कि इस डॉक्यूमेंट्री में अपने भारतीय समकक्ष के चरित्र चित्रण से वह सहमत नहीं हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -