पूनम पांडे की मौत की खबर देने वाली बहन ‘गायब’, परिवार के अन्य सदस्यों के फोन भी बंद: रिपोर्ट से गहराया सस्पेंस, आखिरी दिनों का Video वायरल

पूनम पांडे की मौत की खबर देने के बाद से बहन लापता, आखिरी वीडियो वायरल (फोटो साभार : Instagram/PoonamPandeyReal)

पूनम पांडे जीवित हैं, उनकी मृत्यु नहीं हुई है। वह और उनकी टीम ने अपनी मौत का नाटक रचा था। इससे संबंधित रिपोर्ट यहाँ पढ़ें। पुरानी रिपोर्ट (उनकी टीम द्वारा झूठ पर आधारित) नीचे है।

बॉलीवुड हिरोइन और मॉडल पूनम पांडे की मौत की खबर ने शुक्रवार (2 फरवरी 2024) को सबको झकझोर कर रख दिया। सर्वाइकल कैंसर से उनकी मौत की बात कही जा रही है। लेकिन एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि मौत की खबर देने के बाद से पूनम पांडे की बहन का पता नहीं चल पा रहा है। रिपोर्ट में परिवार के अन्य सदस्यों के फोन भी बंद होने की बात कही गई है।

इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि पूनम पांडे की मौत की खबर वायरल होने के बाद से उनका परिवार पहुँच से बाहर है। पूनम पांडे से जुड़े एक करीबी सूत्र के अनुसार शुक्रवार की सुबह बहन ने फोन कर मौत की जानकारी दी थी। बहन ने बताया था कि पूनम की मौत सर्वाइकल कैंसर की वजह से हुई। इसके बाद पूनम पांडे की टीम ने मौत की खबर को उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से साझा किया। फिर दुनिया को इसके बारे में पता चला।

लेकिन अब सूत्र का कहना है कि पूनम पांडे की टीम के सदस्यों और उनके परिवार से संपर्क नहीं हो पा रहा है। न तो पूनम पांडे की बहन का फोन लग रहा है और न ही परिवार के किसी अन्य सदस्य का। रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से कहा गया है, “पूनम पांडे की बहन से हमारी बात सुबह में हुई थी। उन्होंने ही मौत की खबर दी थी। उसके बाद से जब भी उनकी बहन को हम लोग कॉल करने की कोशिश कर रहे हैं, उनका फोन स्विचऑफ जा रहा है। पूनम के परिवार के अन्य सदस्य भी पहुँच से बाहर हैं। पूनम की टीम के 2-3 लोगों से बात करने की कोशिश की तो हर किसी का फोन स्विचऑफ जा रहा है। हम लोग इस समय कन्फ्यूज हैं औऱ सोच रहे हैं कि आखिर मामला क्या है।”

इस बीच पूनम पांडे के आखिरी दिनों के वीडियो वायरल हैं। इन वीडियो में उनके हँसते-मुस्कुराते चेहरे को देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल है कि वे किस दर्द में जी रही थीं।

उनका आखिरी वीडियो एक पार्टी का है। ये वीडियो वायरल भयानी के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है।

बता दें कि पूनम पांडे की मौत की खबर सामने आने के बाद से सर्वाइवल कैंसर जैसे महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा छिड़ गई है। न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार पूनम पांडे का निधन उनके पैतृक शहर कानपुर में हुआ है। बहरहाल, उनके परिवार के लापता होने के बाद तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया