Monday, November 18, 2024
Homeदेश-समाजबिहार में मुख्यमंत्री वाली सड़क ही लूट कर ले गए: RJD विधायक ने किया...

बिहार में मुख्यमंत्री वाली सड़क ही लूट कर ले गए: RJD विधायक ने किया था उद्घाटन, सोशल मीडिया पर वीडियो देख अचम्भे में लोग

सोशल मीडिया पर भी लोग इस वीडियो के मजे लेते हुए कह रहे हैं कि बिहार में स्थिति ऐसी है कि लोग मुख्यमंत्री की योजना की सड़क ही चुरा कर ले जा रहे हैं।

बिहार से अक्सर अजब-गजब वीडियो सामने आ रहे हैं। कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं जहाँ शराब, मछली, प्याज या पेट्रोल-डीजल लूट लिए जाते हैं। यहाँ तक कि एक मोबाइल टॉवर भी लूट लिया गया। अब बिहार के जहानाबाद का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि ग्रामीणों ने सड़क ही लूट ली। वीडियो में लोग सड़क की पूरी कंक्रीट ही उठा कर ले गए। वीडियो देख कर लोग हैरत में हैं। घटना मखदुमपुर प्रखंड के औदान बिगहा की है।

असल में बात ये है कि लगभग 3 महीने पहले RJD विधायक सतीश कुमार दास ने सड़क बनाने के काम को शुरू करवाया था, लेकिन बिहार की परियोजनाओं की तरह ये भी अटकी ही रह गई। लेकिन, यहाँ इसका कारण अजीब है। बात ये है कि जब भी सड़क बनाने का काम शुरू किया जाता है, लोग मटेरियल ही लूट कर ले जाते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि इस कृत्य में महिलाएँ भी शामिल हैं। पूरी की पूरी सड़क ही साफ़ कर दी जाती है। ये सड़क 3 किलोमीटर तक बनाई जानी है। लूट के बाद विधायक का बयान भी सामने आया है।

ABP न्यूज़ से बात करते हुए विधायक सतीश कुमार दास ने बताया कि उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मिल कर ‘मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना’ के अंतर्गत उन्होंने यहाँ रोड बनवाने का काम शुरू करवाया था। 3 किलोमीटर में से अधिकतर हिस्से का काम पूरा भी कर लिया गया था। सिर्फ PCC का काम होना बाकी था। हालाँकि, पीसीसी के मैटेरियल को गाँव वालों ने अपने निजी काम के लिए लूटना शुरू कर दिया। विधायक ने इस तरह की प्रवृत्ति को गलत करार दिया।

उन्होंने इसके बाद पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वो अपनी निगरानी में इस सड़क के निर्माण का कार्य फिर से शुरू करवाएँ और ये सुनिश्चित किया जाए कि ये पूरा हो। सोशल मीडिया पर भी लोग इस वीडियो के मजे लेते हुए कह रहे हैं कि बिहार में स्थिति ऐसी है कि लोग मुख्यमंत्री की योजना की सड़क ही चुरा कर ले जा रहे हैं। बड़ी बात ये है कि ये सड़क पहले भी कई बार चोरी की जा चुकी है। बिहार बदहाल कानून-व्यवस्था को लेकर पहले से ही चर्चा में है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मणिपुर में बिहार के लोगों से हफ्ता वसूली, हिंसा के लिए महिला ब्रिगेड: रिपोर्ट से कुकी संगठनों की साजिश उजागर, दंगाइयों को छुड़ाकर भी...

मणिपुर में हिंसा फैलाने के लम्बी चौड़ी साजिश रची गई थी। इसके लिए कुकी आतंकी संगठनों ने महिला ब्रिगेड तैयार की।

404 एकड़ जमीन, बसे हैं 600 हिंदू-ईसाई परिवार: उजाड़ना चाहता है वक्फ बोर्ड, जानिए क्या है केरल का मुनम्बम भूमि विवाद जिसे केंद्रीय मंत्री...

एर्नाकुलम जिले के मुनम्बम के तटीय क्षेत्र में वक्फ भूमि विवाद करीब 404 एकड़ जमीन का है। इस जमीन पर मुख्य रूप से लैटिन कैथोलिक समुदाय के ईसाई और पिछड़े वर्गों के हिंदू परिवार बसे हुए हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -