दिल्ली में स्थानीय अधिकारियों ने सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करने के लिए ब्रिटिश उच्चायुक्त के निवास के पास का स्थान चुना है। आम लोगों की आवश्यकता को देखते हुए अधिकारी इसे जरूरी मानते हैं। वहीं, यूके की सरकार ने इस निर्माण पर आपत्ति जताते हुए सुरक्षा का हवाला दिया है।
इकोनोमिक टाइम्स ने 24 मार्च 2023 की अपनी रिपोर्ट में कहा गया है कि लुटियंस दिल्ली के मीना बाग में राजाजी मार्ग पर स्थित ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस के आवास के बगल में एक सार्वजनिक शौचालय की आवश्यकता महसूस की गई। यह खबर दिल्ली में ब्रिटिश उच्चायोग और उच्चायुक्त के आवास की सुरक्षा में कटौती के बाद आई है।
ब्रिटिश उच्चायोग और उच्चायुक्त के आवास के बाहर की सुरक्षा में कटौती के बाद सार्वजनिक शौचालय का निर्माण इंग्लैंड सरकारी की लापरवाही की प्रतिक्रिया के रूप में देखा जा रहा है। कुछ दिन पहले ब्रिटेन की राजधानी लंदन में स्थित भारतीय उच्चायोग पर खालिस्तानी चरमपंथियों हमला कर तिरंगे का अपमान किया था।
इससे पहले 22 मार्च 2023 को रिपोर्ट आई थी कि भारतीय अधिकारियों ने ब्रिटिश उच्चायोग और ब्रिटिश उच्चायुक्त के निवास के सामने लगाए गए बैरिकेड्स को हटा दिया। इसके साथ ही उनकी बाहरी सुरक्षा में कटौती कर दी।
ब्रिटिश उच्चायोग दिल्ली के चाणक्यपुरी में राजनयिक एन्क्लेव में शांतिपथ पर स्थित है। उसके गेट के सामने से बैरिकेड्स और बंकरों को हटाने के साथ-साथ वहाँ तैनात पीसीआर वैन और दिल्ली पुलिस की टीम को भी हटा दिया गया है।
Watch: Security, PCR vans removed from infront of British High commission in Delhi @WIONews https://t.co/Aq60Hupq8z pic.twitter.com/iK2W7hG6oE
— Sidhant Sibal (@sidhant) March 22, 2023
ऊपर के वीडियो में साफ दिख रहा है कि रोड डायवर्टर, स्पीड ब्रेकर, सैंडबैग के बंकर, पीसीआर वैन और परिसर के बाहर तैनात स्थानीय पुलिस जैसे विशेष सुरक्षा उपायों नहीं दिख रहे हैं। कहा गया कि इसके पीछे भारत सरकार ने तर्क दिया है कि भारत में ब्रिटिश उच्चायोग पहले से ही सुरक्षित क्षेत्र में है। इसलिए अतिरिक्त सुरक्षा उपायों की कोई आवश्यकता नहीं है।