Sunday, December 22, 2024
Homeदेश-समाजअयोध्या में दीपोत्सव पर बजा रहे थे- राम आएँगे तो अँगना... रईस खान के...

अयोध्या में दीपोत्सव पर बजा रहे थे- राम आएँगे तो अँगना… रईस खान के खानदान ने कर दिया हमला: कहा- मादर$द तुम बड़े रामभक्त हो गए हो

अनीस खान के मुताबिक रईस अपने 2 बेटों जावेद और कैफ के साथ आया। इन सभी के हाथों में बंदूक, कुल्हाड़ी और लाठी-डंडे थे। इन तीनों ने अनीश से कहा, "मादर$द, तुम बड़े रामभक्त हो गए हो।" इतना कह कर तीनों ने अनीस के घर वालों पर हथियार तान दिए।

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में एक रामभक्त मुस्लिम परिवार पर दूसरे मुस्लिम परिवार ने हमला कर दिया। घटना शुक्रवार (1 नवंबर 2024) की है। पीड़ित का नाम अनीस खान उर्फ बबलू है।

आरोपों के अनुसार अनीस खान अपने कार्यालय में दीपोत्सव मनाते हुए भगवान राम का भजन सुन रहे थे। इसी दौरान रईस खान के खानदान के लोगों ने हमला कर दिया। हमले में कुल्हाड़ी और लाठी-डंडों के अलावा बंदूक का भी प्रयोग किया गया। आरोपितों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।

यह घटना अयोध्या कोतवाली थाना क्षेत्र की है। शुक्रवार को अनीस खान ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में उन्होंने खुद को रामभक्त बताया है। कहा है कि भगवान राम के मंदिर का समर्थक होने की वजह से उनको कई बार विदेशों से भी मौत की धमकियाँ मिल चुकी है। घटना का जिक्र करते हुए अनीस खान ने बताया है कि शुक्रवार को उनके कार्यालय में दीपोत्सव का कार्यक्रम था। रात 8:30 से 8:45 के बीच उनके कार्यालय में ‘राम आएँगे तो अँगना…’ वाला भजन बज रहा था।

अनीस खान के मुताबिक इस दौरान रिश्ते में उसका भाई रईस अपने 2 बच्चों जावेद और कैफ के साथ वहाँ आ धमका। इन सभी के हाथों में बंदूक, कुल्हाड़ी और लाठी-डंडे थे। इन तीनों ने अनीश से कहा, “मादर$द, तुम बड़े रामभक्त हो गए हो।” इतना कह कर तीनों ने अनीस के घर वालों पर हथियार तान दिए।

हमले से बचने के लिए अनीस ने खुद को परिवार सहित घर में बंद कर लिया। इसके बाद हमलावरों ने घर का दरवाजा तोड़ डाला और अनीस के साथ उनके बेटे अदनान, अयान और आसिफ को बेरहमी से पीटा। पीड़ित मोहम्मद अनीस ने आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की माँग की है। पुलिस ने अनीस की शिकायत पर रईस, जावेद और कैफ के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। इन सभी पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115 (2), 352, 109 (2), 333 और 324 (4) के तहत कार्रवाई की गई है।

ऑपइंडिया के पास FIR कॉपी मौजूद है। वहीं एक वीडियो बयान में अनीस खान उर्फ बबलू ने बताया है कि दीपोत्सव के समय वे अपने कुछ मित्रों के साथ ‘राम आएँगे तो अँगना…’ वाला सुन रहे थे। इसी ख़ुशी में अनीस का एक साथी नाचने लगा। ये रईस और उसके परिवार को नागवार गुजरा। उन्होंने पहले सबको गालियाँ दीं और बाद में अनीस के परिजनों को पीटा। DSP अयोध्या आशुतोष तिवारी ने बताया कि मामले में जाँच व अन्य जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘गृहयुद्ध छेड़ना चाहते हैं राहुल गाँधी’: कॉन्ग्रेस नेता को 7 जनवरी को बरेली की कोर्ट में हाजिर होने का आदेश, सरकार बनने पर जाति...

राहुल गाँधी ने अपनी पार्टी का प्रचार करते हुए कहा था कि यदि कॉन्ग्रेस केंद्र में सरकार बनाती है, तो वह वित्तीय और संस्थागत सर्वेक्षण करेगी।

कानपुर में 120 मंदिर बंद मिले: जिन्होंने देवस्थल को बिरयानी की दुकान से लेकर बना दिया कूड़ाघर… वे अब कह रहे हमने कब्जा नहीं...

कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय ने एलान किया है कि सभी मंदिरों को कब्ज़ा मुक्त करवा के वहाँ विधि-विधान से पूजापाठ शुरू की जाएगी
- विज्ञापन -