राजू श्रीवास्तव को 15 दिन बाद आया होश, सेहत में लगातार हो रहा सुधार: AIIMS दिल्ली में भर्ती कॉमेडियन के ब्रेन डेड होने की उड़ी थी अफवाह

राजू श्रीवास्तव को आया होश (फाइल फोटो)

दिल्ली के एम्स (AIIMS, Delhi) में भर्ती देश के मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Comedian Raju Srivastava) को 15 दिन बाद गुरुवार (25 अगस्त 2022) को होश आ गया। डॉक्टरों द्वारा उनकी लगातार निगरानी की जा रही है।

राजू श्रीवास्तव के निजी सचिव गर्वित नारंग ने इसकी जानकारी देते हुए बताया, “राजू श्रीवास्तव को आज 15 दिन बाद होश आया। एम्स दिल्ली में डॉक्टरों द्वारा उनकी निगरानी की जा रही है। उनकी तबियत में सुधार हो रहा है।”

राजू श्रीवास्तव के PRO और एडवाइजर अजीत सक्सेना ने बताया, “राजू श्रीवास्तव को सुबह 8:10 बजे होश आ गया है।” बताया जा रहा है कि इसके बाद 9 बजे डॉक्टर्स की टीम ने राजू की कंडीशन को चेक किया। राजू के होश में आने से कॉमेडियन के परिवार के चेहरे की मुस्कान लौट आई है। राजू के तमाम फैंस, जो उनके जल्दी सेहतमंद होने की दुआएँ कर रहे थे, उन्होंने भी अब राहत की साँस ली है। 

मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल ने भी राजू श्रीवास्तव के होश में आने पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा, “गुड न्यूज दोस्तों… राजू भाई को होश आ गया है। थैंक गॉड। मैं कहता था ना कि चमत्कार होगा। परमात्मा हँसाने वाले को नाराज नहीं कर सकता। सारे परिवार को, सारे दोस्तों को, पूरे संसार को जिसने भी दुआएँ कीं, हर किसी को प्यार। राजू भाई आप जियो हजारों साल।”

पिछले दिनों डॉक्टरों ने बताया था कि राजू के ब्रेन की तीन नसों में से एक नस अभी भी ब्लॉक है और इसका इलाज चल रहा है। राजू के इलाज के लिए डॉक्टर्स न्यूरो फिजियोथेरेपी की मदद ले रहे हैं। 

कब और कैसे बिगड़ी राजू श्रीवास्तव की तबीयत?

राजू श्रीवास्तव 10 अगस्त को होटल के जिम में वर्कआउट कर रहे थे। ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज करते हुए उन्हें सीने में दर्द हुआ और वे नीचे गिर गए थे। इसके बाद राजू श्रीवास्तव को उनके जिम ट्रेनर फौरन अस्पताल लेकर गए। वहाँ डॉक्टरों ने बताया था कि उन्हें हार्ट अटैक आया था। इसके कारण उनका ब्रेन डैमेज हो गया और उन्हें एंजियोप्लास्टी करनी पड़ी। राजू तभी से दिल्ली के AIIMS में डॉक्टर्स की कड़ी निगरानी में हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया