Sunday, November 17, 2024
Homeदेश-समाजअमित मालवीय के खिलाफ किया था ट्वीट, दिल्ली हाई कोर्ट ने सपा को कहा...

अमित मालवीय के खिलाफ किया था ट्वीट, दिल्ली हाई कोर्ट ने सपा को कहा – डिलीट करो: BJP नेता पर लगाया था रेप का आरोप

समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल के ट्वीट में कहा गया था कि ऐसी चर्चा थी कि मालवीय महिलाओं को होटल के अपने कमरे में बुलाकर उनका बलात्कार करते थे और पुरुषों से उनके अवैध संबंधों की बातें करते थे। इस ट्वीट पर अमित मालवीय ने आपत्ति जताई थी और मानहानि का मुकदमा किया था। इसके बाद अब कोर्ट ने इसे हटाने का आदेश दिया है।

दिल्ली हाई कोर्ट ने शुक्रवार (16 अगस्त 2024) को समाजवादी पार्टी को भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय के खिलाफ एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लगाए गए बलात्कार के आरोपों को हटाने का आदेश दिया। मालवीय के वकीलों ने कोर्ट में तर्क दिया कि वे एक प्रमुख राजनीतिक दल से जुड़े हैं और उन्होंने समाज में प्रतिष्ठा है, जिसे धूमिल करने की कोशिश की गई है।

जस्टिस विकास महाजन की अदालत के समक्ष मालवीय की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद नायर और नलिन कोहली उपस्थित हुए। अरविंद नायर ने तर्क दिया, “इस तरह के बयान किसी के लिए नहीं दिए जा सकते… इससे हर दिन नुकसान हो रहा है। लाखों लोगों ने इसे (X पर पोस्ट को) देखा है।” उन्होंने ट्वीट हटाने के लिए कोर्ट से अंरिम आदेश की माँग की।

जस्टिस महाजन ने इस पर सहमति जताते हुए कहा कि आदेश दस्ती (हाथ से भेजे जाने वाले कोर्ट नोटिस की सेवा) के जरिए दिया जाएगा। दरअसल, अमित मालवीय ने अखिलेश यादव के राजनीतिक दल समाजवादी पार्टी पर मानहानि का मुकदमा किया है। यह मुकदमा अधिवक्ता सुरजेंदु शंकर दास और एनी मित्तल के जरिए दायर किया गया है।

दरअसल, यह विवाद अयोध्या में सपा नेता मोईद खान पर लगे बलात्कार के आरोपों से जुड़ा है। इस मामले में राजू खान को भी आरोपित किया गया है। अखिलेश यादव ने 3 अगस्त को ट्वीट किया कि इस मामले में डीएनए टेस्ट होना चाहिए और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि अगर आरोप झूठे साबित होते हैं तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

उसी दिन अमित मालवीय ने अखिलेश यादव के ट्वीट का हवाला देते हुए पूछा कि वह डीएनए टेस्ट के जरिए क्या साबित करना चाहते हैं। सपा की आलोचना करते हुए अमित मालवीय ने ट्विट में लिखा, “आने वाले दिनों में जहाँ-जहाँ सपा जीतेगी, वहाँ-वहाँ हर गाँव में पिछड़े समाज की बेटियों और बहुओं के साथ इस तरह के दुष्कर्म की खबरें खूब आएँगी।”

इसके बाद समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल के ट्विटर हैंडल ने अमित मालवीय पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और बलात्कार के आरोपित लोगों के साथ भाजपा नेताओं की तस्वीरों के साथ एक्स पर एक पोस्ट डाली। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी की आसाराम बापू और सीएम योगी आदित्यनाथ की स्वामी चिन्मयानंद के साथ तस्वीर शामिल थी।

समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल के ट्वीट में आगे कहा गया था कि ऐसी चर्चा थी कि मालवीय महिलाओं को होटल के अपने कमरे में बुलाकर उनका बलात्कार करते थे और पुरुषों से उनके अवैध संबंधों की बातें करते थे। इस ट्वीट पर अमित मालवीय ने आपत्ति जताई थी और मानहानि का मुकदमा किया था। इसके बाद अब कोर्ट ने इसे हटाने का आदेश दिया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मुस्लिम घुसपैठियों और ईसाई मिशनरियों के दोहरे कुचक्र में उलझा है झारखंड, सरना कोड से नहीं बचेगी जनजातीय समाज की ‘रोटी-बेटी-माटी’

झारखंड का चुनाव 'रोटी-बेटी-माटी' केंद्रित है। क्या इससे जनजातीय समाज को घुसपैठियों और ईसाई मिशनरियों के दोहरे कुचक्र से निकलने में मिलेगी मदद?

दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत का AAP से इस्तीफा: कहा- ‘शीशमहल’ से पार्टी की छवि हुई खराब, जनता का काम करने की जगह...

दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत ने अरविंद केजरीवाल एवं AAP पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकार पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -