Monday, December 23, 2024
Homeदेश-समाजहिजाब के बाद अब कर्नाटक के स्कूल में अजान घुसा: उडुपी में छात्रों से...

हिजाब के बाद अब कर्नाटक के स्कूल में अजान घुसा: उडुपी में छात्रों से दिलवाई, विरोध के बाद निजी स्कूल ने माँगी माफी

इससे पहले कर्नाटक में हिजाब विवाद की शुरुआत इस साल के जनवरी महीने में उडुपी जिले से ही हुई थी। यहाँ सरकारी पीयू कॉलेज में 6 मुस्लिम छात्राओं को हिजाब पहनकर कक्षा में प्रवेश नहीं दिया गया था। स्कूल प्रशासन का कहना था कि छात्राएँ पहले हिजाब पहनकर नहीं आती थी, स्कूल में समान ड्रेस के कारण के कारण यह कदम लिया गया था।

कर्नाटक (Karnataka) में हिजाब विवाद के बाद एक बार फिर माहौल को गर्माता दिख रहा है। यहाँ के एक निजी स्कूल के एक कार्यक्रम के दौरान ‘अजान’ में गाए जाने वाले गीत को गाने का मामला सामने आया है। इसके बाद हिंदू संगठनों ने विरोध किया तो स्कूल प्रशासन ने माफी माँग ली।

मामला कर्नाटक के उडुपी जिले के एक निजी स्कूल मदर टेरेसा मेमोरियल स्कूल का है। स्कूल में वार्षिक खेल दिवस समारोह का आयोजन किया गया था। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में छात्र स्वागत गीत प्रस्तुत कर रहे थे। छात्रों ने तीनों धर्मों के गीतों की प्रस्तुति दी।

इस दौरान मुस्लिम छात्रों ने अजान वाली गीत को गया। मामला जैसे ही हिंदूवादी संगठनों को पता चला तो उन्होंने इसका विरोध किया और स्कूल प्रशासन से माफी की माँग की। इसके बाद स्कूल प्रशासन ने लिखित में माफी माँग ली और कहा कि वह इस मुद्दे को भड़काना नहीं चाहता है।

बता दें कि कर्नाटक में पिछले कुछ महीनों में मुस्लिम लड़कियों द्वारा हिजाब पहनकर स्कूल जाने पर बवाल हो गया था। मामला स्थानीय प्रशासन से होते हुए सुप्रीम कोर्ट तक पहुँच गया। इतना ही नहीं, यह राष्ट्रीय स्तर पर भी बहस का कारण बन गया और कई बार देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने का माध्यम भी।

हालाँकि, राज्य की कठोर निर्णय के तहत राज्य के सभी सरकारी और अनुदानित स्कूल कॉलेजों में हिजाब पहनकर जाने पर रोक लगा दी गई। इस्लामी संगठनों ने इसे अपना मौलिक अधिकार बताते हुए इसका विरोध किया, लेकिन मामला सुप्रीम कोर्ट के दायरे में चला गया।

दरअसल, कर्नाटक में हिजाब विवाद की शुरुआत इस साल के जनवरी महीने में उडुपी जिले से हुई थी। यहाँ सरकारी पीयू कॉलेज में 6 मुस्लिम छात्राओं को हिजाब पहनकर कक्षा में प्रवेश नहीं दिया गया था। स्कूल प्रशासन का कहना था कि छात्राएँ पहले हिजाब पहनकर नहीं आती थी, स्कूल में समान ड्रेस के कारण के कारण यह कदम लिया गया था।

इसके बाद छात्राओं ने कर्नाटक हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। धीरे-धीरे यह विवाद पूरे राज्य में फैल गया था और इस कारण कई दिनों तक स्कूलों को भी बंद करना पड़ा था। हिजाब के पक्ष में कई मुस्लिम संगठन आ गए थे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -