हरियाणा के झज्जर सहित ‘सहवाग इंटरनेशनल स्कूल’ में एक 8 साल के बच्चे का यौन शोषण का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस घटना के बाद केस दर्ज कर लिया है। बच्चे का मेडिकल करवा कर बयान दर्ज कर लिए गए हैं। पिता की शिकायत के आधार पर हरियाणा पुलिस ने इस मामले की FIR दर्ज की है। चूँकि मामला संवेदनशील है, इसीलिए स्थानीय पुलिस अधीक्षक (SP) ने महिला पुलिस की थाना प्रभारी को जाँच सौंपी है।
DSP राहुल देव ने अपनी टीम के साथ स्कूल का दौरा किया और इस घटना से सम्बंधित तथ्य जुटाए। जिस क्षेत्र में इस घटना होने की बात कही जा रही है, उधर का CCTV भी काम नहीं कर रहा है। इससे जाँच प्रभावित होने की भी आशंका है। बच्चे की उम्र कम होने के कारण स्पष्ट बयान लेने में भी दिक्कत की बात सामने आई है। अगर दोषियों को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया तो अन्य बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी आशंकाएँ हो सकती हैं।
इस मामले के सामने आने के बाद इस स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के अभिभावक भी अपने बच्चों को लेकर सशंकित हैं। बताया जा रहा है कि ये घटना सोमवार (15 अगस्त, 2022) की रात की है। पीड़ित बच्चा डरा हुआ है। जाँच के बाद ही पुलिस इस बारे में कुछ स्पष्ट बता पाएगी। हॉस्टल में ही रहने वाले किसी कर्मचारी या विद्यार्थी पर शक की सूई जा सकती है। मामला हाई प्रोफ़ाइल बन गया है, क्योंकि स्कूल पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग का है।
सहवाग के इंटरनेशनल स्कूल में 8 साल के बच्चे के साथ कुकर्म, मामला दर्ज, पुलिस की छानबीन शुरू #virendersehwag #school #police #rape #वीरेंद्रसहवाग #यौनशोषण #रेप #पुलिस https://t.co/dzA3H7Qez8
— Oneindia Hindi (@oneindiaHindi) August 21, 2022
झज्जर के एसपी वसीम अकरम ने कहा कि पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और पुलिस किसी भी दोषी को नहीं छोड़ेगी। उक्त स्कूल अपनी स्पोर्ट्स एक्टिविटीज के कारण चर्चा में रहता है। जहाँ वीरेंदर सहवाग इस स्कूल के संस्थापक हैं, उनकी पत्नी आरती इसकी चेयरपर्सन हैं। उत्तर प्रदेश के उस बच्चे का एडमिशन यहाँ अप्रैल 2022 में ही कराया गया था। स्पेशल टीम मामले की जाँच कर रही है। बच्चे ने किसी का नाम नहीं लिया है, लेकिन स्कूल के ही कुछ कर्मचारियों से पूछताछ हुई है।