उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के आलमपुर गाँव में एक स्थानीय मंदिर का ताला तोड़ने और मंदिर के बाहर स्थापित शिवलिंग को अपनी जगह से हटाने का मामला सामने आया। जिसको लेकर वहाँ के स्थानीय लोगों में रोष है। बता दें कि आलमपुर गाँव सहारनपुर जिले के मिर्जापुर थाने के अंतर्गत आता है।
सोशल मीडिया पर इस घटना से संबंधित कुछ फोटो वायरल होने पर लोगों के अंदर आक्रोश देखा गया है, साथ ही कई कयास लगाए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर हलचल देखकर ऑपइंडिया ने गाँव के स्थानीय लोगों से संपर्क किया और शिव मंदिर मामले में गाँव के लोगों और पुलिस से जानकारी ली।
Last night (5-6 Jun), a Temple was attacked and desecrated in Mu*lim majority village of Alampur, Saharanpur, UP. Even sacred Shivling was uprooted. Hindus of village r scared as their future is uncertain. @myogiadityanath @CMOfficeUP
— Upword (@upword_) June 6, 2021
Village falls under Mirjapur police station.
गाँव में ही दुकान चलाने वाले एक व्यक्ति ने ऑपइंडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आलमपुर गाँव में भगवान शिव का एक मंदिर है। यह मंदिर लगभग 40-50 साल पुराना है। शनिवार (05 जून) की दोपहर को पत्थर मारकर मंदिर का ताला तोड़ दिया गया और मंदिर परिसर में स्थापित शिवलिंग को उसकी जगह से हटा दिया गया था।
जिसे किसी अराजक तत्व की हरकत बताया जा रहा है। इससे आलमपुर गाँव थोड़ा तनाव का माहौल था। जानकारी देने वाले व्यक्ति ने हमें बताया कि चूँकि घटना के बाद उसी शाम को यूपी पुलिस घटनास्थल पर पहुँच गई थी। जिससे गाँव में अभी स्थिति नियंत्रण में है। हालाँकि, यह हरकत किसकी थी इसके बारे में पुलिस पता रही है।
— Saharanpur Police (@saharanpurpol) June 6, 2021
ऑपइंडिया ने इस मामले में जानकारी लेने के लिए मिर्जापुर थाने के SO अमरदीप लाल से संपर्क किया। SO लाल ने बताया कि किसी शरारती तत्व ने मंदिर के बाहर विराजित शिवलिंग को उसकी जगह से हटा दिया था।
जब SO अमरदीप लाल से संपर्क किया गया तब वो घटना स्थल पर ही मौजूद थे और उनके साथ मंदिर के पुजारी, गाँव के प्रधान और अन्य नागरिक भी मौजूद थे। लाल ने आश्वासन दिया कि घटना गंभीर नहीं है और शिवलिंग को पुनः स्थापित करने का कार्य किया जा रहा है।