कर्नाटक के मंगलुरु में एक दुकानदार द्वारा मामूली सी बात पर अपने एक कर्मचारी की हत्या करने का मामला सामने आया है। दुकान मालिक तौसीफ हुसैन ने अपने ही कर्मचारी गजयान उर्फ़ जग्गू के ऊपर पेट्रोल डाल कर उससे ज़िंदा जला डाला। गजयान पिछले 4 वर्षों से उसकी दुकान में काम कर रहा था। ये घटना मूलिहितलू इलाके में शनिवार (8 जुलाई, 2023) को हुई है। बाद में दुकानदार इसे करंट लगने से हुआ हादसा बताने लगा, ताकि किसी को उस पर शक न हो।
32 वर्षीय तौसीफ हुसैन को कर्नाटक पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पहले तो वो बहाने बनाता रहा कि ये घटना इलेक्ट्रोक्युशन से हुई है। लेकिन, सख्ती से पूछताछ में उसने सब उगल दिया। सिटी पुलिस कमिश्नर कुलदीप कुमार आर जैन ने बताया कि आसपास के लोगों से पूछताछ के दौरान जो सूचनाएँ पता चलीं, उनके आधार पर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि गजयान से उसकी मामूली झड़प हुई थी, जिसके बाद उसने इस वारदात को अंजाम दिया।
पेट्रोल से जलाए जाने के बाद कर्मचारी को स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया है कि इस मामले में केस दर्ज कर के आगे की जाँच शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि हमेशा की तरह जब कर्मचारी काम पर गया तो सुबह के 7:30 बजे मालिक के साथ उसकी किसी बात पर झड़प हो गई। हत्या के बाद तौसीफ हुसैन ने पुलिस को गुमराह करने के लिए सारे तिकड़म आजमाए, लेकिन वो नाकाम रहा।
The police arrested Tausif Hussain in connection with the crime based on the available evidence after enquiring the general public in the surrounding areas.#Mangalore #Mangaluru #Crime #murder #Karnataka https://t.co/IgfggKuCkE
— Deccan Herald (@DeccanHerald) July 9, 2023
वेनलॉक अस्पताल में पीड़ित को मृत घोषित किया गया। इस मामले में धारा-302 (हत्या) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। मोहम्मद तौसीफ ग्रॉसरी की दुकान चलाता है। मंगलुरु साउथ की पुलिस इस घटना की जाँच कर रही है। बता दें कि कर्नाटक के बेलगावी में जैन मुनि की हत्या कर उनके शव के टुकड़े-टुकड़े किए जाने की घटना के बाद से ही राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। जैन मुनि हत्याकांड में 2 लोग गिरफ्तार हुए हैं।