श्रद्धा मर्डर केस में आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं। मृतक श्रद्धा के पिता ने खुलासा किया है कि वह श्रद्धा की शादी का रिश्ता लेकर आफताब के घर गए थे, लेकिन आफताब ने शादी करने से इनकार कर दिया था। वहीं, आफताब के पड़ोसियों का कहना है कि उसके परिवार वाले छुट्टी मनाने गए थे और हत्या की खबर सामने आने के बाद वापस आए। यही नहीं, हत्या के आरोपित आफताब से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें वह बैग लिए दिखाई दे रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, श्रद्धा के पिता विकास वालकर ने खुलासा किया है कि वह और उनकी पत्नी हर्षिला अगस्त 2019 में शादी का प्रस्ताव लेकर आफताब के घर गए थे। लेकिन, आफताब के चचेरे भाई ने उन्हें बेइज्जत करते हुए भगा दिया था और कहा था कि कभी दरवाजे पर मत आना। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि, पहले उन्हें लगता था कि आफताब को उसके घरवालों का सपोर्ट नहीं है। लेकिन, अब आशंका जताई जा रही है कि उसके परिवार वाले भी इसमें शामिल थे।
गौरतलब है कि श्रद्धा की हत्या की जानकारी सामने आने के बाद से आफताब का परिवार गायब है। पुलिस को संदेह है कि श्रद्धा के मर्डर के बारे में आफताब के परिवार को पहले से जानकारी थी। इसलिए, पुलिस उसके परिवार वालों की तलाश में जुटी हुई है और उनके खिलाफ सबूत इकट्ठा करने की कोशिश कर रही है।
वहीं, इस मामले में आफताब के पड़ोसियों का कहना है कि दिवाली के आसपास आफताब का परिवार वसई से मीरा रोड स्थित बिल्डिंग में शिफ्ट हुआ था। लेकिन, अब पिछले सप्ताह से फ्लैट पर ताला लगा हुआ है। पड़ोसियों का कहना है कि बिल्डिंग में रहने के लिए आने के बाद आफताब के माता-पिता और भाई सहित परिवार के सदस्य छुट्टी पर चले गए थे। इसके बाद, जब हत्या की खबर सामने आई तब वे लोग वापस आए थे। हत्या की घटना सामने आने के बाद, उन्होंने आफताब के पिता अमीन और माँ मुनीरा को दो बार देखा है।
यही नहीं, श्रद्धा की जघन्य हत्या करने के आरोपित आफताब का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस फुटेज में वह कंधे पर दो बैग टाँगे दिखाई दे रहा है। यह फुटेज 18 अक्टूबर की सुबह 4 बजे का बताया जा रहा है। इस फुटेज को लेकर पुलिस ने आफताब से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस को संदेह है कि उस बैग में आफताब श्रद्धा के शरीर के टुकड़े लेकर गया होगा।