मूसेलावा हत्याकांड: गैंगस्टरों के 60 ठिकानों पर NIA के 160 अधिकारियों ने मारी रेड, सलमान खान पर हमले की साजिश का भी खुलासा

मूसेवाला हत्याकांड मामले में NIA की रेड, सलमान पर भी करने वाले थे हमला (सिद्धू की तस्वीर साभार: अलजजीरा)

राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) ने सोमवार (12 सितंबर 2022) को पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की हत्या के मामले में देश के कई हिस्सों में छापेमारी की। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मूसेवाले की हत्या से जुड़े संदिग्ध आतंकी गिरोहों का पता लगाने के संबंध में एनआईए दिल्ली, एनसीआर, हरियाणा और पंजाब में छापेमारी हुई।

इसके अलावा अन्य गैंगस्टरों पर शिकंजा कसने के लिए देश की कई अन्य जगहों पर रेड पड़ी। कुल 60 जगह बताई जा रही है जहाँ अब तक NIA के 160 अधिकारियों ने रेड मारी है। इसमें गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के अलावा भी कई गैंग को टारगेट किया गया है।

इस बीच, पंजाब पुलिस ने मूसेवाला हत्याकांड में गिरफ्तार किए गए आरोपितों के बारे में जानकारी दी। साथ ही रविवार (11 सितंबर 2022) को खुलासा किया कि गिरफ्तार आरोपितों से शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि वे बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) पर जानलेवा हमला करने की योजना बना रहे थे।

चंडीगढ़ पुलिस ने इस मामले में फरार चल रहे छठे शूटर दीपक मुंडी (Deepak Mundi) को उसके दो सहयोगियों कपिल पंडित और राजिंदर के साथ 11 सितंबर को पश्चिम बंगाल-नेपाल सीमा के पास से गिरफ्तार किया था। तीनों को मानसा कोर्ट ने 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। मूसेवाला हत्या मामले में पंजाब पुलिस अब तक तक 23 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है।

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने कहा कि मुख्य हत्यारे दीपक मुंडी ने पंजाबी गायक पर अंधाधुंध गोलियाँ चलाई थीं। मामले के अन्य आरोपितों से भी पूछताछ की जाएगी, ताकि सलमान खान के संबंध में और सुराग मिल सके। बताया जा रहा है कि सलमान खान पर हमला करने के लिए लॉरेंस बिश्नोई द्वारा की गई रेकी में आरोपित कपिल पंडित भी शामिल था।

‘सलमान का मूसेवाला जैसा हाल कर देंगे’

इस साल जून में अभिनेता सलमान खान और उनके अब्बा सलीम खान को जान से मारने की धमकी मिली थी। मुंबई के बांद्रा बैंड स्टैंड पर सलीम खान को एक धमकी भरा लेटर मिला था, जिसमें साफ-साफ लिखा था तुम्हारा भी मूसेवाला जैसा हाल कर देंगे। लेटर सामने आते ही महाराष्ट्र सरकार ने भारी संख्या में पुलिस बल सलमान खान के घर के बाहर तैनात कर दिया था।

29 मई को हुई थी मूसेवाला की हत्या

गौरतलब है कि पंजाबी सिंगर और कॉन्ग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को पंजाब के मानसा गाँव में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। ये घटना पंजाब में ठीक उस समय हुई थी, जब भगवंत सरकार के कहने पर पंजाब पुलिस ने पंजाब के 424 लोगों को दी गई सुरक्षा को हटाया था। इसमें एक सिद्धू मूसेवाला भी थे। घटना से संबंधित एक वीडियो भी सामने आया था। इसमें मूसेवाला खून से लथपथ गाड़ी में बैठे हुए थे। सिद्धू मूसेवाला ने पंजाब चुनाव में कॉन्ग्रेस की टिकट पर मानसा से चुनाव लड़ा था, लेकिन वह ‘आप’ के उम्मीदवार से हार गए थे।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया