पंजाब पुलिस ने एक सिक्ख एक्टिविस्ट गुरप्रीत सिंह की हत्या का खुलासा किया है। पंजाब पुलिस ने बताया है कि सिख एक्टिविस्ट की हत्या खालिस्तानी सांसद अमृतपाल सिंह की शह पर की गई थी। हत्या की साजिश में शामिल 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस हत्या में कनाडा में रहने वाले वांटेड आतंकी अर्शदीप डल्ला की भूमिका की बात कही है।
शुक्रवार (18 अक्टूबर, 2024) को चंडीगढ़ में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंजाब पुलिस के DGP गौरव यादव ने इस घटना पर हुई कार्रवाई के बारे में बताया। पंजाब DGP ने बताया है कि SIT की जाँच में कनाडा में रहने वाला खालिस्तानी गैंगस्टर अर्शदीप डल्ला इस हत्या का मास्टरमाइंड निकला है।
पुलिस ने हत्या के सिलसिले में बिलाल अहमद, गुरमनदीप सिंह और अर्शदीप सिंह उर्फ़ झंडू को गिरफ्तार किया है। यह तीनों डल्ला के गैंग के लिए काम करते हैं। इन तीनों ने इस हत्या के लिए रेकी का काम किया था। इसके बाद यह जानकारी शूटरों को दी गई और उन्होंने इसके बाद इस हत्या को अंजाम दिया।
Punjab Police has cracked the Gurpreet Singh Hari Nau murder case, identifying Arsh Dalla as the mastermind. Evidence links Amritpal Singh of Waris Punjab De to the crime, indicating a broader conspiracy targeting more individuals.@DGPPunjabPolice stated that various modules… pic.twitter.com/uslrKt02g2
— Punjab Police India (@PunjabPoliceInd) October 18, 2024
गिरफ्तार हुए इन तीनों का हैंडलर करमवीर सिंह उर्फ़ गोरा भी कनाडा में रहता है। जिन शूटरों ने यह हत्या की उनके हैंडलर भी विदेशों में ही रहते हैं, यह पंजाब पुलिस ने अपनी जाँच में पाया है। इस जाँच के दौरान पंजाब पुलिस को सांसद अमृतपाल सिंह के इस हत्या में शामिल होने के भी सबूत मिले हैं।
इस घटना के बारे में हुई पूछताछ में सामने आया है कि यह हत्या सांसद और वारिस पंजाब दे के मुखिया अमृतपाल सिंह की शह पर की गई थी। अमृतपाल इस समय असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद है। पुलिस ने आगे अमृतपाल सिंह के रोल के बारे में और जाँच करने को कहा है। वह अमृतपाल सिंह से पूछताछ भी कर सकती है।
पंजाब पुलिस को इन गिरफ्तारियों में सफलता CCTV और मोबाइल फोन की जाँच के जरिए मिली है। पुलिस ने उन शूटरों की पहचान भी कर ली है, जिन्होंने गुरप्रीत सिंह की हत्या की थी। पुलिस अब उन्हें पकड़ने के लिए जोर लगा रही है। इसके लिए लगातार दबिश दी जा रही है।
गौरतलब है कि पंजाब के फरीदकोट में 9 अक्टूबर,2024 को सिख एक्टिविस्ट गुरप्रीत सिंह हरी नाव उर्फ भोडी को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह हत्या तब हुई थी जब वह अपने मोटरसाइकिल से गाँव के गुरूद्वारे से घर की तरफ लौट रहा था।
गुरप्रीत सिंह बेहबलकलां इन्साफ मोर्चा का सदस्य था और इस बार के पंजाब पंचायत चुनावों में भी सक्रिय रहा था। यह मोर्चा बेअदबी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे दो युवकों के पुलिस फायरिंग में मारे जाने पर कार्रवाई की मांग करता आया है।