भाजपा नेता व TikTok स्टार सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) का अंतिम संस्कार हो गया है। उनकी बेटी यशोधरा ने शुक्रवार (26 अगस्त 2022) को उन्हें मुखाग्नि दी। सोनाली फोगाट की मौत के मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। इस मामले की जाँच कर रही गोवा पुलिस ने दावा किया है कि सोनाली को जबरन ड्रग्स दिए गए थे। यह ड्रग उनके PA सुधीर सांगवान और सुखविंदर ने उनको दिए थे। इन दोनों ने गोवा पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूला है।
#WATCH | Sonali Phogat death: Goa IGP says,”…Video establishes that one of the accused forcefully made her consume a substance. When confronted, accused Sukhwinder Singh & Sudhir Sangwan confessed they intentionally mixed obnoxious chemical into a liquid & made her drink it…” pic.twitter.com/85aPyjuGy4
— ANI (@ANI) August 26, 2022
गोवा के आईजीपी ओमवीर सिंह बिश्नोई ने मीडियाकर्मियों को बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दोनों आरोपितों में से कोई एक उसे जबरदस्ती लिक्विड पिलाते हुए नजर आ रहा है। लिक्विड पीने के बाद सोनाली से खुद को संभला नहीं जा रहा। वह लड़खड़ाते और गिरते देखी जा सकती हैं। इसके बाद सुधीर और सुखविंदर सोनाली को संभालते नजर आ रहे हैं। कुछ समय बाद एक अन्य कैमरे की फुटेज में दिखा कि दोनों सोनाली को वॉशरूम ले जाते हैं और 2 घंटे तक वहीं रहते हैं। पूछताछ में आरोपित सुखविंदर सिंह और सुधीर सांगवान ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
आईजीपी ने बताया कि सोनाली फोगाट सुबह 4:30 बजे तक कंट्रोल में नहीं थी तो आरोपित उसे शौचालय में ले गए। 2 घंटे तक आरोपितों ने सोनाली फोगाट के साथ शौचालय में क्या किया? इसका जवाब उन्होंने नहीं दिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों आरोपितों सुधीर सांगवान और सुखविंदर गिरफ्तार कर लिया है।
आईजी ओमवीर सिंह ने आगे कहा, “आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। हमें लगता है कि जो ड्रग उन्हें (सोनाली) जबरदस्ती पिलाया गया था, उससे ही उनकी मौत हुई है, उस पार्टी में दो और लड़कियाँ भी थीं, जिनकी पहचान कर ली गई है और उन्हें भी पूछताछ के लिए बुलाया है। मामले की जाँच जारी है। पुलिस एफएसएल टीम को साथ लेकर आरोपितों के खिलाफ सबूत जुटाएगी। दोनों को 24 घंटे में कोर्ट में पेश किया जाएगा।”
#SonaliPhogat death mystery: CCTV footage shows an unwell Phogat with accused at 4.27 am on Aug 23.
— Rohan Dua (@rohanduaT02) August 26, 2022
Haryana BJP leader was taken to hospital at about 7 am.
Goa Police have said that she was drugged.@AlokReporter breaks it for @TheNewIndian_in.
pic.twitter.com/2S6kLpTpKG
पुलिस के मुताबिक, रात 12 बजे के करीब सोनाली को ड्रग्स दिए गए। हालाँकि, पुलिस ने इस बात का पता लगा लिया है कि सोनाली को कौन सा ड्रग्स दिया गया था, लेकिन वह अभी इसका खुलासा नहीं करेगी।
परिजनों ने जताई बलात्कार और हत्या की आशंका
जब सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की मौत की खबर सामने आई, तभी परिजनों ने उनके पीए पर हत्या के आरोप लगाए थे। इसके साथ-साथ परिजनों ने यह भी दावा किया कि हत्या से पहले सोनाली फोगाट के साथ बलात्कार भी किया गया था। परिजनों के मुताबिक सोनाली का अश्लील वीडियो बनाकर सुधीर और सुखविंदर उसे ब्लैकमेल भी करते थे।
फतेहाबाद के भूथनकलाँ गाँव निवासी व सोनाली के भाई रिंकू ने यह आरोप लगाया कि सुधीर और सोनाली फोगाट के दोस्त सुखविंदर ने खाने में नशीली वस्तु देकर सोनाली फोगाट के साथ रेप किया। ये दोनों वीडियो बना कर ब्लैकमेल भी कर रहे थे। एक लिखित शिकायत में परिजनों ने आरोप लगाया कि 3 साल पहले भी सुधीर ने खाने में नशीला पदार्थ मिला कर खिला दिया था और सोनाली का रेप किया था।