Sunday, September 8, 2024
Homeदेश-समाजसोनाली फोगाट को पानी में मिलाकर दी गई थी ड्रग्स, मौत से पहले का...

सोनाली फोगाट को पानी में मिलाकर दी गई थी ड्रग्स, मौत से पहले का CCTV फुटेज सामने आयाः गोवा पुलिस का दावा- पीए ने कबूला जुर्म

पुलिस के अनुसार, सोनाली फोगाट के पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर ने उन्हें किसी ड्रग्स का सेवन पानी में मिलाकर करवाया था। इसी के बाद उनकी हालत बिगड़ी। 4:30 बजे तक सोनाली जब कंट्रोल में नहीं आईं तो उनको शौचालय ले जाया गया। वहाँ उनके साथ क्या हुआ ये आरोपितों ने अभी नहीं बताया है।

भाजपा नेता व TikTok स्टार सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) का अंतिम संस्कार हो गया है। उनकी बेटी यशोधरा ने शुक्रवार (26 अगस्त 2022) को उन्हें मुखाग्नि दी। सोनाली फोगाट की मौत के मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। इस मामले की जाँच कर रही गोवा पुलिस ने दावा किया है कि सोनाली को जबरन ड्रग्स दिए गए थे। यह ड्रग उनके PA सुधीर सांगवान और सुखविंदर ने उनको दिए थे। इन दोनों ने गोवा पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूला है।

गोवा के आईजीपी ओमवीर सिंह बिश्नोई ने मीडियाकर्मियों को बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दोनों आरोपितों में से कोई एक उसे जबरदस्ती लिक्विड पिलाते हुए नजर आ रहा है। लिक्विड पीने के बाद सोनाली से खुद को संभला नहीं जा रहा। वह लड़खड़ाते और गिरते देखी जा सकती हैं। इसके बाद सुधीर और सुखविंदर सोनाली को संभालते नजर आ रहे हैं। कुछ समय बाद एक अन्य कैमरे की फुटेज में दिखा कि दोनों सोनाली को वॉशरूम ले जाते हैं और 2 घंटे तक वहीं रहते हैं। पूछताछ में आरोपित सुखविंदर सिंह और सुधीर सांगवान ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

आईजीपी ने बताया कि सोनाली फोगाट सुबह 4:30 बजे तक कंट्रोल में नहीं थी तो आरोपित उसे शौचालय में ले गए। 2 घंटे तक आरोपितों ने सोनाली फोगाट के साथ शौचालय में क्या किया? इसका जवाब उन्होंने नहीं दिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों आरोपितों सुधीर सांगवान और सुखविंदर गिरफ्तार कर लिया है।

आईजी ओमवीर सिंह ने आगे कहा, “आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। हमें लगता है कि जो ड्रग उन्हें (सोनाली) जबरदस्ती पिलाया गया था, उससे ही उनकी मौत हुई है, उस पार्टी में दो और लड़कियाँ भी थीं, जिनकी पहचान कर ली गई है और उन्हें भी पूछताछ के लिए बुलाया है। मामले की जाँच जारी है। पुलिस एफएसएल टीम को साथ लेकर आरोपितों के खिलाफ सबूत जुटाएगी। दोनों को 24 घंटे में कोर्ट में पेश किया जाएगा।”

पुलिस के मुताबिक, रात 12 बजे के करीब सोनाली को ड्रग्स दिए गए। हालाँकि, पुलिस ने इस बात का पता लगा लिया है कि सोनाली को कौन सा ड्रग्स दिया गया था, लेकिन वह अभी इसका खुलासा नहीं करेगी।

परिजनों ने जताई बलात्कार और हत्या की आशंका

जब सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की मौत की खबर सामने आई, तभी परिजनों ने उनके पीए पर हत्या के आरोप लगाए थे। इसके साथ-साथ परिजनों ने यह भी दावा किया कि हत्या से पहले सोनाली फोगाट के साथ बलात्कार भी किया गया था। परिजनों के मुताबिक सोनाली का अश्लील वीडियो बनाकर सुधीर और सुखविंदर उसे ब्लैकमेल भी करते थे।

फतेहाबाद के भूथनकलाँ गाँव निवासी व सोनाली के भाई रिंकू ने यह आरोप लगाया कि सुधीर और सोनाली फोगाट के दोस्त सुखविंदर ने खाने में नशीली वस्तु देकर सोनाली फोगाट के साथ रेप किया। ये दोनों वीडियो बना कर ब्लैकमेल भी कर रहे थे। एक लिखित शिकायत में परिजनों ने आरोप लगाया कि 3 साल पहले भी सुधीर ने खाने में नशीला पदार्थ मिला कर खिला दिया था और सोनाली का रेप किया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

ग्रामीण और रिश्तेदार कहते थे – अनाथालय में छोड़ आओ; आज उसी लड़की ने माँ-बाप की बेची हुई जमीन वापस खरीद कर लौटाई, पेरिस...

दीप्ति की प्रतिभा का पता कोच एन. रमेश को तब चला जब वह 15 वर्ष की थीं और उसके बाद से उन्होंने लगातार खुद को बेहतर ही किया है।

शेख हसीना का घर अब बनेगा ‘जुलाई क्रांति’ का स्मारक: उपद्रव के संग्रहण में क्या ब्रा-ब्लाउज लहराने वाली तस्वीरें भी लगेंगी?

यूनुस की अगुवाई में 5 सितंबर 2024 को सलाहकार परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इसे "जुलाई क्रांति स्मारक संग्रहालय" के रूप में परिवर्तित किया जाएगा।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -