Monday, December 23, 2024
Homeदेश-समाजपोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सोनाली फोगाट के शरीर पर चोट के निशान, PA और दोस्त...

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सोनाली फोगाट के शरीर पर चोट के निशान, PA और दोस्त गिरफ्तार: पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मामला

गोवा पुलिस ने बताया कि अंजुना थाने में दो लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। मामले की जाँच जारी है। मृतक के भाई ने उसके पीए और एक अन्य व्यक्ति के शामिल होने का जिक्र किया है।

भारतीय जनता पार्टी की नेता व TikTok स्टार स्टार रहीं सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की मौत की गुत्थी धीरे-धीरे उलझती जा रही है। पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट में सोनाली फोगाट के शरीर पर चोट के निशान होने का दावा किया जा रहा है। वहीं पुलिस ने शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान की पुष्टि नहीं की थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट के सामने आने के बाद इस केस ने नया मोड़ ले लिया है। इससे पहले उनकी मौत के मामले में पुलिस ने सोनाली के पीए सुधीर सांगवान व सुखविंदर पर हत्‍या का केस दर्ज किया था। वहीं अब पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट में यह बताया जा रहा है की उनके शरीर पर चोट के निशान मिले हैं।

आपको बताते चलें कि भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट की पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है। उनकी पोस्टमार्टम की प्राइमरी रिपोर्ट में चिकित्सकों ने उनके शरीर पर ब्लंट चोटों का दावा किया है। बताया जा रहा है कि फोगाट की रिपोर्ट में ‘शरीर पर किसी वस्तु से जबरन कई बार वार करने’ का जिक्र है।

दैनिक जागरण’ की खबर के अनुसार, गोवा पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ये माना जा रहा है कि पहले सोनाली से हाथापाई की गई है और इसके बाद खाने के माध्यम से उसे कुछ जहरीला पदार्थ दिया गया था। इसी आधार पर गोवा पुलिस ने सुधीर और सुखविंदर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

पुलिस को नहीं मिला चोट का निशान

वैसे तो इस मामले में गोवा पुलिस ने सुधीर सागवान और सुखविंदर वासी को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन पुलिस ने सोनाली के शरीर पर कोई धारदार चोट का निशान नहीं मिलने की भी पुष्टि की है। आईजीपी ओएस बिश्नोई ने बताया कि सोनाली फोगाट के शरीर की जाँच करने वाली महिला पुलिस अधिकारियों को शरीर पर कोई धारदार चोट का निशान नहीं मिला है।

वहीं उन्होंने यह भी बताया कि अंजुना थाने में दो लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। मामले की जाँच जारी है। मृतक के भाई ने उसके पीए और एक अन्य व्यक्ति के शामिल होने का जिक्र किया है। जल्द ही विस्तृत पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने की उम्मीद है। आज रात पीड़ित का पार्थिव शरीर दिल्ली पहुंचेगा।

परिजनों ने जताई बलात्कार और हत्या की आशंका

जब सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की मौत की खबर सामने आई, तभी परिजनों ने उनके पीए पर हत्या के आरोप लगाए थे। इसके साथ-साथ परिजनों ने यह भी दावा किया कि हत्या से पहले सोनाली फोगाट के साथ बलात्कार भी किया गया था। परिजनों के मुताबिक सोनाली का अश्लील वीडियो बनाकर सुधीर और सुखविंदर उसे ब्लैकमेल भी करते थे।

फतेहाबाद के भूथनकलाँ गाँव निवासी व सोनाली के भाई रिंकू ने यह आरोप लगाया कि सुधीर और सोनाली फोगाट के दोस्त सुखविंदर ने खाने में नशीली वस्तु देकर सोनाली फोगाट के साथ रेप किया। ये दोनों वीडियो बना कर ब्लैकमेल भी कर रहे थे। एक लिखित शिकायत में परिजनों ने आरोप लगाया कि 3 साल पहले भी सुधीर ने खाने में नशीला पदार्थ मिला कर खिला दिया था और सोनाली का रेप किया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -