Monday, December 23, 2024
Homeदेश-समाजजाँघ पर गुदे थे 22 दुश्मनों के नाम, लाश से खुला हत्या का राज:...

जाँघ पर गुदे थे 22 दुश्मनों के नाम, लाश से खुला हत्या का राज: मुंबई के स्पा हत्याकांड में फिरोज-साकिब समेत 5 गिरफ्तार, ₹7000 की कैंची से किया गया मर्डर

मृतक ने अपनी जांघ पर अपने दुश्मनों के 22 नामों को गुदवाया हुआ था। इसी में एक नाम स्पा मालिक संतोष शेरेकर का भी था। पुलिस ने संतोष के साथ साथ इस मामले में दो हमलावर और दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है।

मुंबई में बुधवार (24 जुलाई 2024) को वर्ली के एक स्पा सेंटर में हिस्ट्रीशीटर गुरु वाघमारे उर्फ चुलबुल की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। छानबीन के दौरान पुलिस ने अब तक इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारी मृतक के पोस्टमार्टम के दौरान शरीर पर गुदे टैटू और अन्य सबूतों के कारण हुई।

सामने आई तस्वीरों के मुताबिक मृतक ने अपनी जांघ पर अपने दुश्मनों के 22 नामों को गुदवाया हुआ था। इसी में एक नाम स्पा मालिक संतोष शेरेकर का भी था। पुलिस ने संतोष के साथ साथ इस केस में दो हमलावर और दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि वर्ली में बुधवार को सॉफ्ट टच स्पा में वाघमारे की हत्या हुई थी। पुलिस का कहना है कि स्पा मालिक शेरेकर ने कथित तौर पर वाघमारे की हत्या के लिए फिरोज अंसारी को 6 लाख रुपए सुपारी दी थी, क्योंकि वह वाघमारे की जबरन वसूली की धमकियों से तंग आ गया था।

छानबीन में पुलिस को पता चला कि अंसारी भी नालासोपारा में एक स्पा भी चलाता था, उसका स्पा पिछले साल छापेमारी के बाद बंद हो गया था। कहा जाता है कि वाघमेरे ने ही उसके स्पा की शिकायत की थी, जिसके बाद उसके स्पा पर ताला लगा। बाद में ऐसी शिकायतों को लेकर शेरेकर से संपर्क किया था, तब शेरेकर ने कथित तौर पर उससे वाघमारे की हत्या करने को कहा।

इसके बाद अंसारी ने दिल्ली के रहने वाले साकिब अंसारी से संपर्क किया और तीन महीने पहले उसकी हत्या की साजिश रची। इतने समय में साकिब और फिरोज वाघमेरे की दिनचर्या पर नजर रखे हुए थे। इन्हें सायन में एक शराब बार के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में भी देखा गया था। दोनों बाद में वाघरे का स्कूटर का पीछा करते हुए शेरेकर के स्पा पहुँचे। जहाँ हत्या को अंजाम दिया गया।

पुलिस ने बताया कि हत्यारों में से एक ने शराब बार की दुकान के पास से गुटखा खरीदे थे। यूपीआई रिकॉर्ड से पता चला कि उसका नाम फिरोज अंसारी था। पुलिस ने फिरोज के नंबर की जाँच कराई तो शेरकर से कनेक्शन का पता चला। पूछताछ में सामने आया कि बुधवार को जब साकिब-फिरोज स्पा में घुसे और फिर उन्होंने 7000 की कैंची से हत्या को अंजाम दिया। हमलावरों ने वाघमेरे को ब्लेड से भी मारा। उन्होंने उसका गला काटा और उसे पेट में भी घुसाया। अब इसी हत्या केस में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने फिर अंसारी को नालासोपारा से गिरफ्तार किया है। वहीं साकिब अंसारी को राजस्थान के कोटा से पकड़ा है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -