Saturday, November 16, 2024
Homeविविध विषयअन्यपेरिस ओलंपिक से पहले मैरी कॉम का इस्तीफा, कहा- मैं ऐसा नहीं करती, पर...

पेरिस ओलंपिक से पहले मैरी कॉम का इस्तीफा, कहा- मैं ऐसा नहीं करती, पर मेरे पास विकल्प नहीं: बोलीं पीटी उषा- जल्द होगी नए शेफ-डी-मिशन की नियुक्ति

मैरी कॉम के इस निर्णय पर पीटी उषा ने एक बयान में कहा, "हमें दुख है कि ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज और भारतीय ओलंपिक संघ एथलीट आयोग की प्रमुख मैरी कॉम निजी कारणों से पद से हट गई हैं। हम उनके फैसले और निजता का सम्मान करते हैं। उनके विकल्प के बारे में जल्दी ही घोषणा की जाएगी।"

प्रसिद्ध मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए ओलंपिक खेलों के लिए भारतीय अभियान के प्रमुख (शेफ-डी-मिशन) के पद से इस्तीफा दे दिया है। भारतीय ओलंपिक संघ (IOC) की अध्यक्ष पीटी उषा ने इसकी पुष्टि की है और कहा है कि उचित परामर्श के बाद उनके स्थापन पर किसी एक व्यक्ति का नाम रखा जाएगा।

लगभग 41 साल की मैरी कॉम ने कहा कि उनके पास अब कोई विकल्प नहीं है। बता दें कि शेफ डी मिशन किसी भी ओलंपिक में देश के दल का सबसे अहम प्रशासनिक सदस्य होता है। खिलाड़ियों से जुड़ी सारी सुविधाओं के इंतजाम की जिम्मेदारी उसी पर होती है। किसी तरह की विवाद होने की स्थिति में भी खिलाड़ियों की तरफ से वही पक्ष रखता है।

मैरीकॉम ने भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा को पत्र लिखकर अपने निर्णय के बारे में लिखा। पीटी उषा को लिखे गए पत्र में मैरी कॉम ने कहा, “किसी भी रूप में देश की सेवा करना गर्व की बात है। मैं इसके लिए मानसिक रूप से तैयार थी, लेकिन मुझे खेद है कि मैं यह जिम्मेदारी नहीं उठा सकूँगी। मैं निजी कारणों से पीछे हट रही हूँ।”

इस पद के लिए 21 मार्च को घोषित हुईं मैरी कॉम ने आगे कहा, “इस तरह पीछे हटने से मैं शर्मिंदा हूँ। मैं ऐसा करती नहीं हूँ, लेकिन मेरे पास कोई विकल्प नहीं है। मैं ओलंपिक खेलों में भाग ले रहे अपने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई के लिए हमेशा रहूँगी।” मैरी कॉम 26 जुलाई से 11 अगस्त 2024 तक होने वाले ओलंपिक खेलों में भारतीय दल की अभियान प्रमुख के लिए चुनी गई थीं।

मैरी कॉम के इस निर्णय पर पीटी उषा ने एक बयान में कहा, “हमें दुख है कि ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज और भारतीय ओलंपिक संघ एथलीट आयोग की प्रमुख मैरी कॉम निजी कारणों से पद से हट गई हैं। हम उनके फैसले और निजता का सम्मान करते हैं। उनके विकल्प के बारे में जल्दी ही घोषणा की जाएगी।”

पीटी ऊषा ने आगे कहा, “मैं उनके अनुरोध को समझती हूँ और उनके फैसले का सम्मान करती हूँ। मैंने उनसे (मैरी कॉम से) कहा है कि भारतीय ओलंपिक संघ और मेरा सहयोग हमेशा उनके साथ है। मैं सभी से उनकी निजता का सम्मान करने का अनुरोध करती हूँ।” बताते चलें कि मैरी कॉम 6 बार की विश्व चैम्पियन मुक्केबाज हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

छत्तीसगढ़ में ‘सरकारी चावल’ से चल रहा ईसाई मिशनरियों का मतांतरण कारोबार, ₹100 करोड़ तक कर रहे हैं सालाना उगाही: सरकार सख्त

छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा प्रभावित जशपुर जिला है, जहाँ ईसाई आबादी तेजी से बढ़ रही है। जशपुर में 2011 में ईसाई आबादी 1.89 लाख यानी कि कुल 22.5% आबादी ने स्वयं को ईसाई बताया था।

ऑस्ट्रेलिया में बनने जा रहा है दुनिया का सबसे ऊँचा श्रीराम मंदिर, कैंपस में अयोध्यापुरी और सनातन विश्वविद्यालय भी: PM मोदी कर सकते हैं...

ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में बन रहे भगवान राम के मंदिर में अयोध्यापुरी और सनातन विश्वविद्यालय भी मौजूद हैं। यह विश्व का सबसे ऊँचा मंदिर होगा।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -