ओडिशा में एक ट्रक पलट जाने के कारण 25 गायों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। 35 अन्य गायों के घायल होने की भी ख़बर है। इस ट्रक में गायों को अवैध तरीके से ले जाया जा रहा था। अवैध ट्रांसपोर्टिंग के दौरान ही यह हादसा हुआ। यह घटना ओडिशा के बालासोर में सोमवार (जुलाई 15, 2019) को सुबह 6 बजे घटी। इन मवेशियों को अवैध तरीके से ट्रांसपोर्ट कर पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था। पुलिस के अनुसार, राष्ट्रीय राजमार्ग 60 पर इन मवेशियों को लेकर जा रहा वाहन अचानक से फिसल गया, जिस कारण यह दुर्घटना हुई।
इन मवेशियों को काफ़ी बुरी स्थिति में रखा गया था। अवैध ट्रांसपोर्टिंग को अंजाम देने के लिए उनके साथ बेरहमी की गई थी। सभी गायों के पाँव बाँध कर रखे गए थे। 60 गायों को लेकर जा रहे ट्रक ड्राइवर और उसका सहयोगी भाग खड़े हुए। इसी वर्ष फरवरी को स्थानीय लोगों ने 3 ऐसे ट्रकों को पकड़ा था, जिसमें मवेशियों को अवैध तरीके से ले जाया जा रहा था। ग्रामीणों ने कुछ मवेशी स्मगलरों की पिटाई भी की थी। ताज़ा मामले में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि स्थानीय पुलिस गायों की तस्करी को लेकर निष्क्रिय है और कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। बजरंग दल ने पुलिस से मवेशी तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की माँग की है।
पर्यावरण एवं पशु कल्याण मंत्रालय ने ओडिशा सरकार को पहले से ही आगाह कर रखा है कि राज्य के 6 जिलों से मवेशियों को ट्रांसपोर्ट कर पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना ले जाया जा रहा है। मंत्रालय ने ओडिशा के परिवहन विभाग को सभी प्रमुख जगहों ख़ासकर राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में चेक पोस्ट बनाने को कहा था ताकि ‘कैटल ट्रैफिकिंग’ कर रहे अपराधियों को दबोचा जा सके।
Truck transporting cattle illegally overturns in Odisha, over 25 cows die
— Hindustan Times (@htTweets) July 15, 2019
(report by @debabrata2008)https://t.co/0GVSTpaoyC pic.twitter.com/z2cVM7qCEU
मंत्रालय ने ओडिशा सरकार से एक कण्ट्रोल रूम स्थापित करने की भी सलाह दी थी, जहाँ जनता मवेशियों की ट्रैफिकिंग और संदिग्ध ट्रांसपोर्टिंग को लेकर अपनी शिकायतें दर्ज करा सके। जानवरों पर क्रूरता के ख़िलाफ़ पहले से ही क़ानून है। करंदर ने ओडिशा सरकार को उस क़ानून के तहत कार्रवाई करने को कहा था।