जम्मू-कश्मीर के बडगाम में बुधवार (25 मई 2022) को आतंकवादियों ने टीवी कलाकार अमरीना भट्ट की आतंकियों ने हत्या कर दी थी। अमरीना के बहनोई जुबैर अहमद ने बताया है कि उसे शूटिंग के लिए बुलाने दो लोग उसके घर आए थे। जब वह घर से बाहर निकली तो उसकी हत्या कर दी। जुबैर ने यह भी पूछा कि आखिर उसने किसी का क्या बिगाड़ा था?
अमरीना भट्ट के पिता ने बताया, ”कल रात दो लोग उसे शूटिंग के लिए बुलाने हमारे घर आए। जब उसने उन्हें बताया कि वह शूटिंग के लिए नहीं जाएगी तो उसे गोली मार दी। वह मेरे लिए एक बेटे की तरह थी।”
Two people came to our home to call her for a shoot last night. They shot her after she told them that she would not go for the shoot. She was like a son to me: Father of Amreen Bhat who was killed by terrorists in Budgam yesterday pic.twitter.com/z5nuqLZUPn
— ANI (@ANI) May 26, 2022
गौरतलब है कि चाडूरा के साथ सटे हुशरू में बुधवार देर शाम करीब आठ बजे खजीर मोहम्मद भट्ट की बेटी अमरीना अपने घर में बैठी हुई थी। इसी दौरान उसके दरवाजे पर किसी ने दस्तक दी। जब उसने दरवाजा खोला तो तीन आतंकी जबरन भीतर दाखिल हो गए। उन्होंने अमरीना भट्ट को देखते ही उस पर गोलियों की बौछार कर दी। अमरीना भट्ट और उसका 10 वर्षीय भतीजा इस हमले में बुरी तरह जख्मी हो गया। दोनों को मरा समझकर आतंकी वहाँ से फरार हो गए।
इसके बाद परिजनों ने घायल अमरीना और उसके भतीजे को तुरंत अस्पताल पहुँचाया। जहाँ डाक्टरों ने अमरीना को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसके भतीजे की हालत गंभीर लेकिन स्थिर बताई जा रही है।
No place for art & artists in Kashmir – the land of Natyashastra.
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) May 26, 2022
Amreena was killed for being ‘un-Islamic & ‘immoral’.
Ironically, many liberal & secular artists will ignore it conveniently. Maybe, they don’t want to upset their real audience at Lashkar-e-Taiba.
RIP Amreena. pic.twitter.com/ievSewxa78
कश्मीर में इस्लामी आतंकवाद पर चर्चित फिल्म कश्मीर फाइल्स बनाने वाले विवेक अग्निहोत्री ने इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि कश्मीर में कला और कलाकारों के लिए कोई जगह नहीं है। अमरीना को ‘गैर-इस्लामी’ होने के कारण मारा गया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि बहुतेरे लिबरल इस घटना को अनदेखा कर देंगे।
बता दें कि आतंकियों ने इससे एक दिन पहले श्रीनगर में भी एक पुलिसकर्मी की उसके घर के बाहर हत्या कर उनकी बेटी को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। पुलिसकर्मी की पहचान सैफुल्ला कादरी (अब्बा का नाम मोहम्मद सैयद कादरी) के रूप में हुई थी। आतंकियों ने इस गोलीबारी की घटना को पुलिसकर्मी के घर के बाहर अंजाम दिया था।