कोलकाता की विश्व भारती यूनिवर्सिटी की तीन छात्राओं ने एक गेस्ट प्रोफेसर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। छात्राओं ने आरोप लगाया है कि प्रोफेसर ने सेमेस्टर परीक्षा में पास करने के बदले में उनसे यौन संबंध बनाने को बोला।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रोफेसर का नाम अब्दुल्ला मोल्लाह है। मोल्लाह के खिलाफ दी गई शिकायत में तीन विभाग के छात्राओं ने आरोप लगाया है। ये छात्राएँ फारसी, उर्दू और इस्लामिक स्टडीज के डिपार्टमेंट की हैं। इनका कहना है कि गेस्ट टीचर ने इन्हें व्यक्तिगत रूप से अश्लील संदेश भेजे और कई बार उन्हें अनुचित तरीके से छुआ।
छात्राओं ने इस संबंध में 28 मार्च को शांतिनिकेतन पुलिस थाने में दी है। छात्राओं का कहना है कि उन्हें फेल होने का डर दिखाकर इस प्रकार से प्रताड़ित किया गया। प्रोफेसर की हरकत ज्यादा बढ़ने पर छात्राएँ उसके विरुद्ध सारे सबूत लेकर थाने पहुँचीं। उन्होंने प्रोफेसर के भेजे मैसेज दिखाए। इन संदेशों में उसने छात्राओं से अलग जगह मिलने और राज गुजारने जैसी बातें कही हुई हैं।
Prof Abdullah Mollah was accused of desecrating the holy land of Visva Bharati University.
— Sourish Mukherjee (@me_sourish_) March 30, 2024
At least 3 lady students have accused him of molestation and harassing physically and mentally over Whatsapp.
Hope police and Visva Bharati administration will take prompt steps to… pic.twitter.com/UAFyW5Eu2H
इस संबंध में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वो मामले की जाँच कर रहे हैं। वहीं प्रोफेसर ने अपने ऊपर लगे सभी आरोप खारिज करते हुए कहा, “मैं इस वक्त बोलपुर में नहीं हूँ। बाहर हूँ। मैं इस बारे में कुछ नहीं जानता। मुझे फँसाया जा रहा है।”
आरोपित टीचर का कहना है, “वॉट्सएप पर अगर किसी छात्र को कोई मैसेज भेजा जाता है तो वह पढ़ाई को लेकर होता है। उनका किसी और से कोई रिश्ता नहीं है। मैं यहाँ इतने लंबे से पढ़ा रहा हूँ। पहले कभी मेरे खिलाफ इस तरह के आरोप नहीं लगे।”
वहीं विश्व भारती यूनिवर्सिटी फैकल्टी एसोसिएशन के प्रवक्ता सुदीप्त भट्टाचार्य ने कहा कि आरोपों की जल्द से जल्द उचित जाँच की जानी चाहिए।