गिरफ्तारी के डर से ‘वारिस पंजाब दे’ का मुखिया और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह भगा फिर रहा है। पुलिस और NIA उसे पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है। वहीं, पुलिस को एक मजबूत सबूत हाथ लगा है। 19 मार्च की रात अमृतपाल हरियाणा के कुरुक्षेत्र स्थित शाहबाद के जिस घर में ठहरा था उसका CCTV फुटेज सामने आया है।
पंजाब के IGP सुखचैन सिंह का कहना है कि अमृतपाल 19 तारीख की रात यहाँ रुका था और अगले दिन चला गया। जिस महिला ने अमृतपाल को शरण दी थी, उसे भी पंजाब पुलिस गिरफ्तार करके लाई है। महिला की पहचान बलजीत कौर के रूप में हुई है।
#WATCH | CCTV visuals near the house in Kurukshetra, Haryana where Amritpal Singh stayed the night of 19th March. Punjab IGP says that Singh stayed here on the night of 19th & left the next day. One woman, Baljeet Kaur has been arrested in this regard.
— ANI (@ANI) March 23, 2023
(CCTV visuals from March… pic.twitter.com/KcouIO4JtQ
बलजीत कौर का घर कुरुक्षेत्र जिले के शाहाबाद स्थित सिद्धार्थ कॉलोनी में है। यहीं पर अमृतपाल और उसके साथी पपलप्रीत सिंह ने शरण ली थी। दोनों स्कूटी से शाहाबाद पहुँचे थे। बलजीत के घर के बाहर के सामने आए CCTV फुटेज में दिख रहा है कि अमृतपाल छाता लेकर जा रहा है। वह सफेद शर्ट और जींस पहने हुए है।
कहा जा रहा है कि MBA पास बलजीत कौर पपलप्रीत को पिछले 2 साल से जानती थी। पपलप्रीत कई बार बलजीत के घर पर ठहर चुका है। पंजाब आईजीपी सुखचैन सिंह गिल ने बताया, “गुरपेज जो हमारी हिरासत में है, उसने हमें उस महिला के बारे में भी बताया कि अमृतपाल उसके पास शरण लेने जा सकता है।”
So, with the help of Haryana Police, a woman – Baljeet Kaur – was arrested. It was found from the woman that on the night of 19th March, both Papalpreet Singh and Amritpal Singh stayed there. The woman has known Papalpreet for more than last two years and he has stayed there… pic.twitter.com/98Ly1gQCYS
— ANI (@ANI) March 23, 2023
पंजाब पुलिस अमृतपाल को लेकर बताया कि जगह-जगह सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। सेखोवाल गाँव में एक गुरुद्वारा है, जहाँ दोनों ने बाइक बदली और नदी पार करने के लिए नाव देखा। जब नाव नहीं मिली दोनों ने नदी पार करने के लिए एक पुराने पुल का इस्तेमाल किया। बाद में उन्होंने एक ऑटो किया। इसके बाद कुरुक्षेत्र में उनकी मूवमेंट की जानकारी मिली।
हालाँकि, यह भी कहा जा रहा है कि बलजीत कौर के भाई ने हरियाणा पुलिस को जानकारी दी कि अमृतपाल और पपलप्रीत उसकी बहन के घर में शरण लिए हुए हैं। अमृतपाल का हरियाणा में ठहरना और फिर वहाँ से निकलना, इस बात का संकेत दे रहा है कि वह पंजाब से भाग चुका है।
पुलिस को अंदेशा है कि अमृतपाल राजस्थान, यूपी, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश या फिर जम्मू-कश्मीर में हो सकता है। उसके नेपाल और पाकिस्तान भागने की भी आशंका जताई जा रही है। इसलिए पाकिस्तान और नेपाल से लगती सीमा पर BSF को सतर्क कर दिया गया है।
After roaming around, they hired an auto. After this, the further movement was located in Kurukshetra, Haryana. Gurpej, who is in our custody, also told us about a woman to whom he (Amritpal) can go to seek harbour: Punjab IGP Sukchain Singh Gill pic.twitter.com/OgYvhBRkpv
— ANI (@ANI) March 23, 2023
वहीं, पंजाब पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है। पंजाब पुलिस ने गुरुवार (23 मार्च 2023) को अमृतपाल के गनर तेजिंदर सिंह गिल को गिरफ्तार कर लिया। खन्ना के पुलिस उपाधीक्षक (पायल) हरसिमरत सिंह ने कहा कि लुधियाना जिले के खन्ना क्षेत्र के मंगेवाल गाँव निवासी तेजिंदर सिंह गिल को अमृतपाल की सुरक्षा में तैनात किया गया था।
पुलिस का कहना है कि तेजिंदर सिंह गिल कई तरह के हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो डालता था। उसके पास हथियार का कोई लाइसेंस भी नहीं है। यही नहीं, अजनाला थाने पर अटैक में भी उसे नामजद किया गया है। पुलिस अमृतपाल के अब तक 30 सहयोगियों को गिरफ्तार किया है, जबकि 177 लोगों को हिरासत में लिया गया है।