पति दे रहा खुशी-खुशी तलाक, पत्नी करना चाहती है पुराने प्रेमी से शादी

इस पति की दरियादिली से कोर्ट, समाज, सोशल मीडिया- सब अचम्भित (चित्र North East Today से साभार)

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक अचम्भित कर देने वाले वाकये में एक पति ने अपनी पत्नी को तलाक देने की अर्ज़ी दी है। इसमें अचम्भित कर देने वाली बात यह है कि इस तलाक के पीछे उसकी मंशा है अपनी पत्नी को उसके प्रेमी से मिलाने की, जिससे पत्नी ने रिश्ते सात साल की शादी के दौरान भी कथित तौर पर कायम रखे। पति-पत्नी के दो बच्चे भी हैं, और पति उन्हें भी अपने पास रख कर पालने को तैयार हो गया है। उसने पत्नी को उनसे जब चाहे मिलने देने की बात भी कही है।

https://twitter.com/ReporterRavish/status/1199240529432629248?ref_src=twsrc%5Etfw

सॉफ्टवेयर इंजीनियर पति भोपाल के कोलार क्षेत्र का रहने वाला है। उसने फैमिली कोर्ट में कहा है कि उसने पत्नी को मनाने की बहुत कोशिश की, लेकिन पत्नी ज़िद पकड़ कर बैठी है कि उसे अब पति नहीं, प्रेमी के साथ ही रहना है जिससे वह और दूर नहीं रह सकती। मैरिज काउंसिलर के पास जाने का भी कोई फायदा नहीं हुआ है।

https://twitter.com/CatchNews/status/1199254079219720192?ref_src=twsrc%5Etfw

पत्नी और उसके प्रेमी का अफ़ेयर शादी के पहले से चल रहा था। उसके पिता अंतर्जातीय विवाह के लिए तैयार नहीं हुए और पत्नी को तथाकथित रूप से मजबूरी में वर्तमान पति से शादी करनी पड़ी। लेकिन, नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, इसके बाद भी दोनों के संबंध बरकरार रहे। इस बीच उसके दो बच्चे भी पैदा हो गए।

https://twitter.com/latestly/status/1199249005793796103?ref_src=twsrc%5Etfw

जब बच्चे बड़े हुए तो, मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, पति-पत्नी के बीच दूरियाँ बढ़ने लगीं और मामला फैमिली कोर्ट पहुँचा, जहाँ दोनों को मैरिज काउंसिलर के पास भेजा गया। इसके बाद पत्नी ने प्रेमी से अपने संबंधों का खुलासा किया, कथित तौर पर पति के साथ रहने से इंकार कर दिया और प्रेमी के साथ जाने की ज़िद पकड़ ली।

इसके बाद पत्नी को हर हालत में खुश देखने की इच्छा का दावा करने वाले पति ने तलाक की अर्ज़ी दे दी है। उसने बच्चों की कस्टडी अपने पास रख कर उनके पालन-पोषण की भी इच्छा जताई है, बावजूद इसके कि पत्नी ने कहा था वह प्रेमी के पास जाते समय बच्चों को अपने साथ ले जाने के लिए राज़ी है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया