मोबाइल फोन में रील्स और शॉर्ट्स वाला कल्चर शुरू होने के बाद अक्सर देखा जाता है कि सेल्फी और वीडियो बनाने के चक्कर में लोग हादसों का शिकार हो जाते हैं। कभी ऊँचाई तो कभी पानी की परवाह किए बिना सोशल मीडिया के लिए ये सब किया जाता है। ये चर्चा इसीलिए भी ज़रूरी हो गई है, क्योंकि मुंबई से एक डरावना वीडियो सामने आया है। एक महिला अपने पति के साथ समुद्र किनारे बैठ कर वीडियो बनवा रही थी, तस्वीरें क्लिक करवा रही थी – तभी हादसा हो गया। घटना रविवार (9 जुलाई, 2023) की है।
उक्त घटना में जहाँ पति की जान बच गई, वहीं 32 वर्षीय ज्योति सोनार की मौत हो गई। मुंबई के बांद्रा स्थित बैंडस्टैंड पर उक्त परिवार पिकनिक मनाने गया था। इस दौरान पति-पत्नी सौंदर्य किनारे एक पत्थर पर बैठे हुए हुए थे और बच्चे उनका वीडियो बना रहे थे, तस्वीरें ले रहे थे। इसी दौरान अचानक से चीख-पुकार मच गई। पीछे से आ रहे तेज बहाव को लेकर बच्चे ने माता-पिता को आगाह भी किया, लेकिन इसके बावजूद वो बैठे रहे और ये हादसा हो गया। कूपर हॉस्पिटल में महिला का पोस्टमॉर्टम हुआ।
दर्दनाक वीडियो में बच्चों को ‘मम्मी-मम्मी’ कह कर रोते-चिल्लाते हुए देखा जा सकता है। इससे पहले एक बच्चे ने ‘मम्मी-मम्मी’ की आवाज लगा कर पीछे से आ रही तेज धार को लेकर सजग भी किया था। ओस दौरान किसी वयस्क व्यक्ति की आवाज भी सुनाई दे रही है, जो पहले कहता है ‘अभी मस्त आया (तस्वीर)’, लेकिन फिर हादसे के दौरान वो कहता है – “बोल रहे हैं उनकी कि आ जाओ।” इस वीडियो को शेयर कर लोग फोटो-वीडियो बनवाने के लिए जान का रिस्क न लेने की सलाह दे रहे हैं।
कम से कम बच्ची की आवाज़ सुन लेते. pic.twitter.com/YQaLgSgejR
— Awanish Sharan 🇮🇳 (@AwanishSharan) July 15, 2023
परिवार पहले जुहू चौपाटी पर जाने वाला था, लेकिन ऊँचे ज्वार के कारण वहाँ एंट्री प्रतिबंधित कर दी गई थी। इसके बाद वो बांद्रा का किला घूमने पहुँचे और समुद्र के काफी नजदीक जाकर फोटो क्लिक करवाने लगे। मुकेश मुंबई के रबाले के रहने वाले हैं। उन्होंने ज्योति को बचाने के लिए उनकी साड़ी पकड़ी, लेकिन बचा नहीं सके। फिर वहाँ मौजूद लोगों ने किसी तरह मुकेश का पाँव पकड़ कर उन्हें खींचा। इंडियन कोस्टगार्ड को महिला का शव मिला है। मुकेश ने अब कहा है कि सोशल मीडिया लाइक्स के ऊपर अपनी सुरक्षा को तरजीह देनी चाहिए।