विश्व भर के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाइयाँ और शुभकामनाएँ देनी शुरू कर दी हैं। पड़ोसी देश श्री लंका के राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरिसेना ने कहा कि जनता ने मोदी के नेतृत्व पर फिर से भरोसा जताया है और वे आगे भी भारत के साथ काम करने के लिए और रिश्तों को प्रगाढ़ करने के लिए तैयार हैं।
Congratulations on your victory and the peoples re-endorsement of your leadership.
— Maithripala Sirisena (@MaithripalaS) May 23, 2019
Sri Lanka looks forward to continuing the warm and constructive relationship with India in the future.@narendramodi
इस्राएल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्यहू ने पीएम मोदी को लिखा:
मेरे दोस्त @narendramodi आपके प्रभावशाली चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई! ये चुनावी नतीजे एक बार फिर दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में आपके नेतृत्व को साबित करते हैं। हम साथ मिलकर भारत और इज़राइल के बीच घनिष्ट मित्रता को मजबूत करना जारी रखेंगे । बहुत बढ़िया, मेरे दोस्त ????? pic.twitter.com/4GhwNZ1otN
— PM of Israel (@IsraeliPM) May 23, 2019
भूटान के प्रधानमंत्री ने भी पूरे भूटान की तरफ से बधाई देते हुए कहा कि वे उनके नेतृत्व में भारत के आगे बढ़ने की कामना करते हैं।
I, on behalf of the people of Bhutan, offer heartiest congratulations to Prime Minister Shri Narendra Modi @PMOIndia and his team on the election victory. As we look forward to working closely in years to come, we pray India achieves greater success under your leadership.
— PM Bhutan (@PMBhutan) May 23, 2019
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद सोलीह ने इस जीत को ऐतिहासिक बताते हुए पीएम मोदी को बधाई दी।
Congratulations to PM @narendramodi on his historic victory in the Indian general elections. It is a strong affirmation of the Indian people’s confidence in the BJP/led government. I look forward to closer and enhanced ties of Maldives-India cooperation.
— Ibrahim Mohamed Solih (@ibusolih) May 23, 2019
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भी पीएम मोदी के साथ मिलकर भारत-चीन संबंधों को आगे ले जाने की बात कही।
पुर्तगाल के प्रधानमंत्री अंटोनिओ कोस्टो ने प्रधानमंत्री को बधाई देते हुए कहा कि वो भारत-पुर्तगाल संबंधों को नए सिरे पर ले जाने का हरसंभव प्रयास करेंगे।
https://platform.twitter.com/widgets.jsMy heartfelt congratulations to Prime Minister @narendramodi for his great electoral victory. Together, we will make sure that relations between #Portugal and #India will rise to a new level of friendship and cooperation in the next years.
— António Costa (@antoniocostapm) May 23, 2019
अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति गनी ने कहा कि उनके देश के लोग भारत से संबंधों को आगे बढ़ने के लिए भारत के साथ मिल कर काम करते रहेंगे और दोनों लोकतंत्र के रिश्ते सही होंगे।
Congratulations to PM @narendramodi on a strong mandate from the people of India. The government and the people of Afghanistan look forward to expanding cooperation between our two democracies in pursuit of regional cooperation, peace and prosperity for all of South Asia.
— Ashraf Ghani (@ashrafghani) May 23, 2019
नेपाल के नेता के पी शर्मा ओली ने भी प्रधानमंत्री को बधाई दी।