भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की माँग करते हुए पहलवानों ने ऐलान किया है कि वो एशिया गेम्स में तभी हिस्सा लेंगे जब यौन उत्पीड़न मामले में बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार किया जाएगा। इधर मी़डिया से बात करते हुए बजरंग पूनिया ने भी कहा कि सरकार अगर उनकी सुनवाई दी गई तारीख तक नहीं होती तो वो दोबारा प्रदर्शन किया जाएगा।
साक्षी मलिक को मीडिया से कहते सुना जा सकता है, “एशियन गेम्स तभी खेलेंगे जब ये सारा मुद्दा सुलझेगा। वरना मैंने अभी बोला है कि अब रोज-रोज किस मानसिकता से गुजर रहे हैं ये आप नहीं समझ सकते हो।”
#WATCH | "We will participate in Asian Games only when all these issues will be resolved. You can't understand what we're going through mentally each day": Wrestler Sakshee Malikkh in Sonipat pic.twitter.com/yozpRnYQG9
— ANI (@ANI) June 10, 2023
साक्षी मलिक ने कहा पहले बृजभूषण की गिरफ्तारी होनी चाहिए। उसके बाहर रहते हुए कभी निष्पक्ष जाँच नहीं हो सकती। हम सच्चाई लड़ाई लड़ रहे हैं और आगे भी लड़ते रहेंगे। पूरा देश का हमें समर्थन मिल रहा है। कुछ लोग सरकार के एजेंडे के तहत फेक न्यूज चला रहे हैं।
बता दें कि एक ओर जहाँ एशियन गेम्स खेलने के लिए जहाँ साक्षी मलिक ने शर्त रखी है। वहीं बजरंग पूनिया ने इस मामले पर हुई खाप पंचायत के फैसले के बारे में बताया कि खाप पंचायत में यही निर्णय लिया गया कि 15 जून तक का समय जो सरकार ने दिया है, अगर सरकार इतने टाइम में मजबूती से आगे नहीं बढ़ पाती तो हम 16 और 17 जून को दोबारा कॉल करके जगह तय करेंगे और उसके बाद आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी।
#WATCH | We have told the government that if action is not taken by June 15, then we will give a bigger call for protest and take a decision, says wrestler Bajrang Punia. pic.twitter.com/JMPPpABto1
— ANI (@ANI) June 10, 2023
बता दें कि इससे पहले पहलवानों ने 8 जून 2023 को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से खिलाड़ियों ने मुलाकात की थी। केंद्रीय मंत्री के घर यह बैठक करीब 6 घंटे चली थी। बैठक के बाद खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया था कि खिलाड़ियों के आरोपों पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 15 जून तक आरोपपत्र दाखिल होगा और तब तक पहलवान अपना आंदोलन नहीं करेंगे।