केंद्र सरकार ने कई बार स्पष्ट किया है कि यस बैंक के खाताधारकों का रुपया नहीं डूबेगा। विपक्षी दलों और वामपंथियों द्वारा लगातार अफवाह फैलाई जा रही थी कि यस बैंक के डूबने में सरकार का हाथ है और इसके जितने भी खाताधारक हैं, उन सभी के रुपए कभी वापस नहीं मिलेंगे। बाद में जब पता चला कि यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर ने कॉन्ग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी की पेंटिंग पूरे 2 करोड़ रुपए में ख़रीदी थी, तब से कॉन्ग्रेस नेताओं ने चुप्पी साध ली। राणा कपूर की तीनों बेटियों के नाम भी इस धोखाधड़ी में सामने आए हैं।
अब ताज़ा ख़बर आई है कि बुधवार (मार्च 18, 2020) की शाम 6 बजे के बाद से यस बैंक के ग्राहक सभी प्रकार की बैंकिंग सेवाओं व सुविधाओं का पूर्ववत लाभ उठा सकेंगे। बैंक के नए प्रबंध निदेशक प्रशांत कुमार ने उक्त जानकारी दी है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के जानकारी दी कि बैंक के पास नकदी की कोई कमी नहीं है। इससे पहले भारतीय रिजर्व बैंक ने 5 मार्च को यस बैंक के सारे कामकाज पर पाबंदी लगा दी थी। बैंक के ग्राहकों को 3 अप्रैल तक खाते से 50,000 रुपए तक निकालने की अनुमति दी गई थी। यस बैंक के अधिकारियों ने कहा:
“यस बैंक की सभी ऑनलाइन सेवाएँ पूरी तरह से काम कर रही है। बैंक के एटीएम में नकदी की किसी भी प्रकार की कमी नहीं है। एसबीआई अपने शेयर्स बेचने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र है। लेकिन, मैं विश्वास दिलाना चाहता हूँ कि अगले तीन वर्षों तक यस बैंक का एक भी शेयर नहीं बेचा जाएगा।”
Apart from equity infusion, our team in Yes Bank started communicating with customers… Entire inflow of NEFT RTGS and IMPS services have been made available: Prashant Kumar, #YesBank #pressconference pic.twitter.com/oxUq5Ed5vF
— CNBC-TV18 (@CNBCTV18Live) March 17, 2020
यस बैंक ने अपने बैंक के निदेशक मंडल के पुनर्गठन की भी मंजूरी दे दी है। रिजर्व बैंक ने ही प्रशांत कुमार को यस बैंक का प्रशासक नियुक्त किया था। वो बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भी हैं। वो एसबीआई के मुख्य वित्त अधिकारी और उप प्रबंध निदेशक के रूप में काम कर चुके हैं। वहीं पंजाब नेशनल बैंक के पूर्व गैर-कार्यकारी निदेशक सुनील मेहता को यस बैंक का गैर-कार्यकारी चेयरमैन बनाया गया है। विशेषज्ञों को उम्मीद है कि यस बैंक विदेशी निवेशकों का विश्वास जीतने में भी कामयाब सिद्ध होगा। बैंक के अधिकारियों ने कहा है कि खाताधारकों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।