उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार की वापसी के बाद बुलडोजर फिर से चलने लगा है। इस बार मेरठ में बुलडोजर चला। मेरठ पुलिस ने मंगलवार (15 मार्च 2022) पुलिस कस्टडी से फरार ढाई लाख के इनामी बदन सिंह बद्दो और उसके सहयोगी के अवैध मार्केट और फैक्ट्री पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जमीन को कब्जा मुक्त कराया।
सुबह-सुबह पुलिस और मेरठ विकास प्राधिकरण के अधिकारी बुलडोजर लेकर मेरठ के थाना टीपी नगर इलाके के जगन्नाथपुरी में पहुँचे। वहाँ पर दो घंटे तक भारी पुलिस फोर्स के साथ चलाए अभियान में कुख्यात बदन सिंह बद्दो और उसके सहयोगी के द्वारा कब्ज़ा की गई पार्क की जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया। पुलिस का कहना है कि यह जो कार्रवाई हुई है, यह पार्क की जमीन थी और अभी भी पार्क की जमीन है।
बताया जा रहा है कि बद्दो के कुछ करीबियों ने मेरठ के एक पार्क की जमीन हड़प ली और उसपर फैक्ट्री बनवा दी थी। इसको लेकर बद्दो पर आरोप लगे कि उसकी शह में रहकर ही आरोपितों ने जमीन पर कब्जा किया था जिसे लेकर अब योगी सरकार ने यह कार्रवाई की है।
मेरठ पुलिस ने कहा, “इस पर धीरे-धीरे भू-माफियाओं ने कब्जा करके बिल्डिंग बनाई है। सबसे बड़े भू माफिया बदन सिंह बद्दो और उनके सहयोगियों ने कब्जा किया हुआ था, उसमें एक रेनू गुप्ता के नाम से उन्होंने यहाँ पर एक बिल्डिंग बना रखी थी। इसमें मेरठ विकास प्राधिकरण ने पूरे कानूनी तरीके का पालन करते हुए ध्वस्तीकरण का आदेश दिया।”
गौरतलब है कि इससे पहले मेरठ पुलिस और मेरठ विकास प्राधिकरण ने पुलिस कस्टडी से फरार ढाई लाख के इनामी माफिया बदन सिंह बद्दो की करोड़ों रुपए की कोठी का भी ध्वस्तीकरण किया था। उसकी कोठी भी इसी इलाके में मौजूद थी। पुलिस के मुताबिक बद्दो ने कई सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे किए हैं। उसकी फरारी के बाद पुलिस ने रिकॉर्ड खंगाला। करोड़ों रुपए की संपत्ति बद्दो ने अपने करीबियों के नाम की है। पुलिस और एमडीए ने 50 साल पुराना रिकॉर्ड खँगाला तो यह स्थिति सामने आई।
कानपुर में भी चला बुलडोजर
इससे पहले कानपुर में तालाब की जमीन पर अवैध कब्जा हटाने के लिए बुलडोजर चलाया गया। कथित रूप से तालाब की जमीन पर अवैध कब्जा कर भू-माफिया की ओर से 1750 वर्ग मीटर भूमि पर कराए गए अवैध निर्माण को कानपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी (केडीए) की टीम ने ध्वस्त करा दिया।
कहा जा रहा है कि जिस भू माफिया विष्णु कुमार यादव उर्फ पंगू यादव ने इस जमीन पर अवैध अतिक्रमण किया था, वह सपा से जुड़ा है। विष्णु की सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ तस्वीर भी सामने आई है। बताया जाता है कि बर्रा 6 आवासीय योजना के तहत प्राचीन शिव मंदिर के समीप तालाब की जमीन पर अवैध निर्माण कराया गया था।