‘हम चेहरे पर भभूत नहीं मलते… मुमकिन है UP छोड़ भी दूँ’: मुनव्वर राना ने अपने घर रहने का न्योता देने वाले भोपाली को बताया ‘बेवकूफ’

शायर की 'गीदड़भभकी' पर BJP ने दिया जवाब

पलटीबाज विवादित शायर मुनव्वर राना (Munawwar Rana) ने एक बार फिर कहा है कि वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Aditynath) की दोबारा जीत पर वह यूपी छोड़ भी सकते हैं और यह उनके लिए कोई बड़ी बात नहीं है। राना ने कहा कि उन्हें भोपाल में बसने का ऑफर देने वाले शायर मंजर भोपाली बेवकूफ हैं और वह मशहूर होना चाहते हैं।

दैनिक भास्कर से बातचीत में राना ने कहा कि सीएम योगी के दोबारा जीतने पर यूपी छोड़ने की बात उन्होंने AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के संदर्भ में कही थी। मुनव्वर ने कहा कि उन्होंने कहा था कि अगर ओवैसी की बेवकूफी के कारण यूपी में योगी सरकार की वापसी होती है तो वे यूपी छोड़ देंगे। उन्होंने आगे कहा, “मुमकिन है यूपी छोड़ भी दूँ। कोई मुश्किल नहीं है मेरे लिए।”

मुनव्वर यहीं नहीं रूके। उन्होंने अपने बेटे पर पुलिस कार्रवाई का एक बार फिर रोना रोया। मुनव्वर ने कहा, मेरे बेटे के खिलाफ एक FIR हुई। उसके बाद पुलिस का जो एटीट्यूड था, उससे हमारी छवि बना दी गई, जैसे कि हम काेई माफिया डॉन हों। 50-50 आदमी मेरे घर में रेड कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ भी FIR हुई तो वे बोले कि अब यहाँ से चले जाना चाहिए।

शायर मंजर भोपाली द्वारा यूपी छोड़ने के बाद भोपाल में बसने के निमंत्रण देने के सवाल पर मुनव्वर ने कहा कि भोपाली बेवकूफ हैं। उन्होंने कहा, “मंजर भोपाली मशहूर होने की कोशिश करते हैं, लेकिन वो मशहूर हो नहीं पाते। मामूली से शायर हैं। बड़े बनना चाहते हैं। बड़ा बनने के लिए आदमी को बेवकूफ नहीं होना चाहिए।”

सीएम योगी की दोबारा जीत पर बुझे दिल से मुबारकबाद देते हुए मुनव्वर ने कहा, “तुम जीत गए, हम हार गए। तुमने पाया, हमने खोया।। छोटी-छोटी बातों का हम कोई मलाल नहीं करते। हम जो कुछ हैं, जैसे हैं, वैसे ही दिखाई देते हैं।। चेहरे पर भभूत नहीं मलते। कभी काले बाल नहीं करते।।”

फरवरी में यूपी चुनावों के दौरान मुनव्वर ने विक्टिम कार्ड खेलते हुए खुद को निरीह दिखाने की कोशिश की थी। उन्होंने कहा था, “इस प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शेर हैं, वह दहाड़ रहे हैं। मैं तो एक कबूतर की तरह हूँ, मेरी कौन सुनेगा? हम जैसी चिड़ियों की आवाज कहाँ सुनाई देगी? जंगल में एक चिड़िया की हैसियत क्या है?”

चुनावों के दौरान मुनव्वर की बेटी उरूसा ने अपने अब्बा की तरह ही योगी सरकार के खिलाफ जहर उगला था। उत्तर प्रदेश की पुरुवा विधानसभा सीट से कॉन्ग्रेस प्रत्याशी उरुसा ने अपने अब्बा के यूपी छोड़ने के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, “मेरे अब्बा नहीं, बल्कि योगी आदित्यनाथ लखनऊ छोड़कर गोरखपुर जाएँगे।”

बता दें कि तालिबान से हमदर्दी और भाजपा से दिल की अनंत गहराइयों से नफरत करने वाले मुनव्वर राना ने उत्तर प्रदेश विधानसभा (Uttar Pradesh Assembly Election) के लिए होने वाली वोटिंग से पहले एक बार फिर पलायन का राग अलापा था। उन्होंने कहा था कि अगर प्रदेश में फिर से योगी आदित्यनाथ की सरकार बन जाती है तो वे पलायन कर जाएँगे।

मुनव्वर ने कहा था, “मैं पहले ही कह चुका हूँ कि अगर योगी आएगा तो मैं पलायन कर दूँगा। इस बात को स्पष्ट तौर पर नोट कर लिया जाए।” उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के कारण मुस्लिमों में इतना खौफ है कि कोई बोल नहीं रहा है। उन्होंने कहा, “मुस्लिमों ने अपने घरों में छुरी रखना तक बंद कर दिया कि पता नहीं योगी उनको बंद करवा दे।”

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया