Monday, October 21, 2024

बहराइच में बुलडोजर चला नहीं पर एक्टिव हुआ गैंग, मानवाधिकार आयोग में याचिका

बहराइच हिंसा के आरोपितों के मकानों पर बुलडोजर एक्शन का मामला अब मानवाधिकार आयोग पहुँच गया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील डॉ. गजेंद्र सिंह यादव ने आयोग में याचिका दायर कर आरोपितों के घरों पर बुलडोजर चलाने पर रोक लगाने की माँग की है। उन्होंने कहा कि ऐसा करना मानवाधिकारों का हनन है।

शुक्रवार को 23 मकानों पर अतिक्रमण हटाने का नोटिस चस्पा किया गया था, जिसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया। कई परिवार घर खाली करने लगे। इन मकानों में हिंसा के मुख्य आरोपित अब्दुल हमीद के अलावा महसी इलाके के अन्य लोग शामिल हैं। नोटिस में कहा गया है कि यदि इसका जवाब नहीं दिया गया, तो 2 दिन में ध्वस्तीकरण किया जाएगा।

वकील ने आरोप लगाया कि अवैध मकानों के खिलाफ कार्रवाई पहले नहीं की गई, लेकिन अब केवल आरोपितों के घरों को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि अतिक्रमण हटाना है, तो पूरे कस्बे में इसे लागू किया जाना चाहिए। उनकी माँग है कि बिना उचित प्रक्रिया के किसी भी मकान को गिराने की कार्रवाई नहीं होनी चाहिए।

आयोग में की गई याचिका में वकील ने तत्काल हस्तक्षेप की माँग की है, ताकि आरोपितों के अधिकारों की रक्षा की जा सके।