Monday, October 21, 2024

रोहिणी ब्लास्ट के पीछे खालिस्तानी? दिल्ली पुलिस ने टेलीग्राम से माँगी जानकारी, सामने आई CCTV फुटेज

दिल्ली के रोहिणी में 20 अक्टूबर 2024 को हुए बम धमाके को लेकर चल रही जाँच में खालिस्तानी एंगल होने की आशंका जताई जा रही है। अभी तक उस हमले की किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन पुलिस अपनी जाँच कर रही है। खालिस्तानी एंगल की बात करें तो एक टेलीग्राम चैनल से सुराग मिला है।

कहा जा रहा है कि टेलीग्राम चैनल जस्टिस लीग इंडिया पर धमाके की सीसीटीवी फुटेज वीडियो मिली है। इसी चैनल पर दावा हुआ था कि हमले में खालिस्तान का हाथ था। चैनल में वीडियो के साथ दावा किया गया था कि खालिस्तान कार्यकर्ता हमले के पीछे और वो भारत के खिलाफ किसी भी समय हमला करने की क्षमता रखते हैं।

इस दावे के बाद बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस ने टेलीग्राम चैनल से जानकारी माँगी है ताकि आगे विस्तृत जाँच हो सके। ये भी मालूम हो कि इस टेलीग्राम चैनल पर जो दावा हुआ है वे पाकिस्तान द्वारा संचालित कई टेलीग्राम चैनलों पर भी किया गया है।