Monday, October 21, 2024

₹5.6 करोड़ के पर्दे, 4 लाख की मसाज कुर्सी: स्वाति मालीवाल ने ‘महापुरुष’ का नकाब उतारा

आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने रविवार (20 अक्तूबर 2024) को एक बार फिर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सवाल उठाया है। उन्होंने अपने ट्वीट में बिन कोई नाम लिखे सीएम आवास में लगी चीजें गिनाईं और फिर बताया कि कभी इन सामानों को लगवाने वाले व्यक्ति ने शीला दीक्षित के घर लगे 10 एसी पर सवाल उठाए थे।

स्वाति मालीवाल ने अपने एक्स अकॉउंट पर सीएम आवास में लगी लग्जरी चीजों के पहले नाम गिनाए। उन्होंने लिखा- “₹5.6 करोड़ के रिमोट वाले पर्दे, 1 करोड़ की रेलिंग, 70 लाख के ऑटोमैटिक दरवाज़े, 65 लाख के TV, 30 लाख की रिमोट कंट्रोल लाइट, 12-12 लाख की टॉयलेट सीटें (जो ग़ायब बताई जा रही हैं), 9 लाख का फ्रिज, 4 लाख की मसाज वाली कुर्सी और ना जाने क्या क्या…।”

आगे उन्होंने लिखा, “जिस महापुरुष ने ये महल बनाया, उसी ने शीला जी के घर में लगे 10 AC के लिए कहा था – ‘कौन भरता है इस सब का बिल? मैं और आप भरते हैं। मेरा तो कलेजा काँप उठता है यह सोचकर कि जब दिल्ली की 40% जनता झुग्गियों में रहती है तब कोई मुख्यमंत्री कैसे ऐसे आलीशान घर में रह सकता है।’”

इससे पहले 8 अक्टूबर को मालीवाल ने हरियाणा विधानसभा चुनावों में AAP के खराब प्रदर्शन की तीखी आलोचना की थी और आरोप लगाया था कि केजरीवाल केवल कॉन्ग्रेस से ‘बदला लेने’ के लिए हरियाणा आए हैं।