Monday, October 21, 2024

RJD के Ex MLA गुलाब यादव और सीनियर IAS अधिकारी संजीव हंस को ED ने किया गिरफ्तार

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बिहार के पूर्व आरजेडी विधायक गुलाब यादव और आईएएस अधिकारी संजीव हंस को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया है। दोनों पर आरोप है कि उन्होंने अवैध धन से करोड़ों की संपत्ति अर्जित की।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजीव हंस जो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी माने जाते हैं, पर आरोप है कि उन्होंने गुलाब यादव के साथ मिलकर अवैध रूप से करोड़ों की संपत्ति जुटाई। जाँच में यह सामने आया है कि हंस और यादव ने 95 करोड़ रुपये का एक रिसॉर्ट और 10 करोड़ रुपये का एक फ्लैट खरीदा है, जो संदिग्ध तरीके से वित्तपोषित किए गए थे। ED का कहना है कि इन संपत्तियों की खरीद में हवाला के जरिए पैसे का लेन-देन किया गया है।

संजीव हंस की गिरफ्तारी उनके पटना स्थित सरकारी आवास से हुई। इसके पहले उनके उर्जा स्टेडियम के निकट वाले आवास और दिल्ली के तीन ठिकानों पर ईडी ने शुक्रवार को छापा भी मारा था। वहीं, पूर्व विधायक गुलाब यादव को दिल्ली स्थित एक रिसार्ट से गिरफ्तार किया गया।

आरजेडी विधायक रह चुके गुलाब यादव के व्यवसायिक संबंध संजीव हंस के साथ काफी गहरे रहे हैं। ED की कार्रवाई के बाद से बिहार की राजनीतिक सड़कों पर हलचल बढ़ गई है, क्योंकि यह मामला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी सहयोगियों से जुड़ा है। ED ने इस मामले में और भी गिरफ्तारियों की संभावना से इंकार नहीं किया है।