Tuesday, October 22, 2024

शुरुआती रूझानों में हरियाणा में BJP आगे, जम्मू-कश्मीर में टक्कर

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है। हरियाणा राज्य में लगातार 2 बार से सत्ता संभाल रही बीजेपी न्यूज चैनलों के रुझान में पिछड़ती दिख रही है, लेकिन आधिकारिक आँकड़ों में वो आगे दिख रही है। वहीं, जम्मू-कश्मीर में बीजेपी दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। चूँकि ये शुरुआती नंबर हैं, ऐसे में ये बदल भी सकते हैं।

हरियाणा विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझान

न्यूज चैनलों की रिपोर्ट को दरकिनार कर अगर सिर्फ चुनाव आयोग द्वारा दिए जा रहे आँकड़ों को देखें तो समाचार लिखे जाने के समय सुबह के 9.55 बजे तक हरियाणा में बीजेपी आगे है। अभी कॉन्ग्रेस पीछे दिख रही है।

हरियाणा में बीजेपी 38 सीटों पर सबसे आगे है, तो कॉन्ग्रेस 31 सीटों पर। इनेलो महज 1 सीट पर आगे दिख रही है।

फोटो साभार: ECI Website

जम्मू कश्मीर में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनती दिख रही है बीजेपी

चुनाव आयोग द्वारा जारी आँकड़ों के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कॉन्ग्रेस का गठबंधन सबसे आगे दिख रहा है। हालाँकि बीजेपी दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है। वहीं, पीडीपी जैसी पार्टियों की हालत बेहद खराब है।

जम्मू कश्मीर से आ रहे ताजे आँकड़ों में नेशनल कॉन्फ्रेंस 39 सीटों पर सबसे आगे है, तो बीजेपी 23 सीटों पर सबसे आगे हैं और दूसरे नंबर पर है। कॉन्ग्रेस 3 सीटों पर आगे है, तो पीडीपी महज 3 सीटों पर।

फोटो साभार: ECI Website

बता दें कि हरियाणा में 4 अक्टूबर 2024 को मतदान हुए थे, वहीं जम्मू-कश्मीर में कई चरणों में मतदान हुए थे।