Tuesday, October 22, 2024

‘फजलुद्दीन’ उड़ाने वाला था ट्रेन, एयर इंडिया की फ्लाइट को भी बम की धमकी

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से अमेरिका के न्यू यॉर्क जा रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट को बम की धमकी दी गई। बम की धमकी के बाद फ्लाइट को नई दिल्ली में आपातकालीन लैंडिंग करवानी पड़ी। वहीं दूसरी तरफ मुंबई से हावड़ा जा रही एक एक्सप्रेस ट्रेन को भी धमकी मिली।

एयर इंडिया की इस फ्लाइट को यह धमकी (एक्स) से दी गई। एयर इंडिया कि यह फ्लाइट सुबह 2 बजे मुंबई से उड़ी थी। लेकिन इसके तुरंत बाद इसे धमकी दी गई। बीच रास्ते में इसे इंदिरा गाँधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतार लिया गया। यहाँ यात्रियों को उतार कर इस फ्लाइट की पूरी जाँच की गई। यह धमकी फर्जी निकली। यात्रियों को अब अमेरिका भेजने की तैयार हो रही है।

वहीं मुंबई हावड़ा एक्सप्रेस को भी ट्विट्टर पर फजलुद्दीन नाम के एक हैंडल ने ट्रेन में बम होने की धमकी दी। इस यूजर ने लिखा कि आज लोग खून के आंसू रोएँगे। इस ट्रेन को नाशिक में रोक लिया गया और इसकी चेकिंग की गई। यह धमकी भी फर्जी निकली। ट्रेन इसके बाद रवाना कर दी गई।