Sunday, October 27, 2024

क्रिकेटर ईशान किशन के पिता प्रणव पांडे करेंगे राजनीति, नीतीश कुमार की JDU में होंगे शामिल: मगध क्षेत्र में पार्टी को फायदा होने की आस

बिहार में उप-चुनाव की गरमा-गरमी के बीच राजनीतिक माहौल गरम है। इसी बीच भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन के पिता प्रणव कुमार पांडे, जो पेशे से बिल्डर और मेडिकल स्टोर मालिक हैं, जदयू (JDU) में शामिल हो रहे हैं।

जेडीयू सांसद संजय झा ने बताया कि प्रणव पांडे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीतियों में विश्वास रखते हैं और उनके पार्टी में शामिल होने से मगध क्षेत्र में जदयू को मजबूती मिलेगी। पांडे भूमिहार ब्राह्मण समुदाय से हैं और नवादा में अपने समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता लेंगे।

बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं और इससे पहले 13 नवंबर को चार सीटों पर उपचुनाव भी हो रहे हैं, जिन्हें सत्ता का सेमीफाइनल माना जा रहा है। रामगढ़, तरारी, बेलागंज और इमामगंज में होने वाले इन उपचुनावों के नतीजे 23 नवंबर को आएँगे, जिस दिन महाराष्ट्र, झारखंड और उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों के उपचुनाव के नतीजे भी घोषित किए जाएंगे। बिहार में सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन का नेतृत्व नीतीश कुमार कर रहे हैं, जबकि विपक्षी महागठबंधन में आरजेडी प्रमुख दल है।